2022 के अंत तक गुजरात में विधानसभा चुनाव होने हैं। जहां भाजपा अपनी रणनीतियों को धार देने में लगी है तो वहीं कांग्रेस को राज्य स्तर पर झटके पर झटके लग रहे हैं। 2 जून को गुजरात के पाटीदार नेता हार्दिक पटेल कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हो गए। वहीं अब कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भरत सिंह सोलंकी ने भी सक्रिय राजनीति से विराम लेने की घोषणा कर दी है।
दरअसल कुछ दिन पहले उनका एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वो एक लड़की के साथ नजर आ रहे हैं। क्लिप में उनकी दूसरी पत्नी रेशमा और कुछ लोग भी नजर आ रहे हैं। वीडियो में रेशमा एक लड़की के बाल खींचती हुई दिख रही हैं और उसे अपना चेहरा दिखाने के लिए कहती है। इस वीडियो के बाद वायरल होने के दो दिन बाद उन्होंने सक्रिय राजनीति से विराम ले लिया है।
बता दें कि पिछले कुछ समय से सोलंकी अपनी निजी जिंदगी को लेकर काफी चर्चा में हैं। रेशमा के साथ उनकी तलाक की अर्जी कोर्ट में है। वहीं इसी साल होने वाले गुजरात विधानसभा चुनाव में अपनी भूमिका को लेकर उन्होंने कहा कि अगर चीजें तेजी से सुलझती हैं, तो वह वापस सक्रिय होंगे। उन्होंने कहा कि इस दौरान वह सामाजिक कार्य करते रहेंगे और समाज के विभिन्न वर्गों को एकजुट करेंगे। उन्होंने कहा कि जनता से उनका जुड़ाव बना रहेगा।
बता दें कि 68 साल के भरत सिंह सोलंकी गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री माधव सिंह सोलंकी के पुत्र हैं। माधव सिंह सोलंकी चार बार मुख्यमंत्री रहे। वहीं भरत सिंह सोलंकी ने 1992 में राजनीति में कदम रखा था। उन्हें कांग्रेस के एक छोटे से कार्यकर्ता से लेकर गुजरात के प्रदेश अध्यक्ष तक की जिम्मेदारी मिली। उनके राजनीतिक अनुभव को देखते हुए उनका राजनीतिक से अलविदा कहना कांग्रेस को आने वाले चुनाव में झटका दे सकता है।
बता दें कि एक तरफ पार्टी संगठन को मजबूती देने के लिए कांग्रेस ने तीन दिवसीय चिंतन शिविर का आयोजन किया था। लेकिन इस शिविर के दौरान कई बड़े नेताओं ने पार्टी का दामन छोड़ दिया। इसमें पंजाब नेता सुनील जाखड़ और दिग्गज कांग्रेसी कपिल सिब्बल का भी नाम शामिल है। वहीं गुजरात से हार्दिक पटेल के भाजपा में जाने के बाद अब भरत सिंह सोलंकी ने सक्रिय राजनीति को अलविदा कह दिया है।
हार्दिक पटेल हुए भाजपाई: गौरतलब है कि बीते 2 जून यानी मंगलवार को हार्दिक पटेल ने बीजेपी ज्वाइन करने के बाद एक ट्वीट में लिखा, मां भारती के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र भाई मोदी, गृह मंत्री श्री अमित भाई शाह एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा जी के नेतृत्व में राष्ट्रहित, प्रदेशहित, जनहित एवं समाजहित का काम करने के लिए आज भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुआ हूं।