गुजरात के सीएम विजय रुपाणी को चुनावी रैलियों में भीड़ जुटाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है। इन दिनों उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो को प्रशांत भूषण ने शेयर किया है। सीएम विजय रुपाणी इस वीडियो में एक स्कूटर रैली में दिख रहे हैं। पर इस स्कूटर रैली में 100 लोग भी नहीं पहुंचे। इस रैली में ट्रैफिक नियमों का भी उल्लंघन किया गया। सोशल मीडिया पर लोग सीएम के इस स्कूटर रैली का मजाक उड़ा रहे हैं। इस वीडियो पर टिप्पणी करते हुए राशिद खान नाम के एक यूजर ने लिखा, ‘ बस 10-12 स्कूटर ही हैं और कुछ कार्यकर्ता, सुना था कि हालत खराब है लेकिन इतना ज्यादा खराब है पता नहीं था।’ एक यूजर ने लिखा है कि इनकी हालत तो किरण बेदी से भी खराब हो गई। एक यूजर का कहना है कि इतने बाइक्स तो हमारे यहां लोकल लीडर की रैली में होते हैं। धरमराज नाम के एक यूजर ने लिखा, ‘अमित शाह जी कहते हैं हम 150 सीटें निकालेंगे लेकिन असल में बेचारों की सभाओं में 100 लोग भी नहीं मिल रहे, गुजरात में BJP प्रत्याशियों से ज्यादा CM रूपाणी का बुरा हाल, बाइक रैली में 100 लोग भी शामिल नहीं हुए, स्थिति खराब।’

एक यूजर ने का कहना है कि, ‘मुख्यमंत्री बाइक पर सवार होकर हाथ हिला रहे हैं और सेना राइफल्स के साथ आगे पीछे दौड़ रही है। ऐसे नेता क्या जनता और जवान की सेवा करेगा, जो खुद 24 घंटा दूसरों से सेवा करवा रहा है। नरेंद्र मोदी दिखावटी का रोना-धोना बन्द करो।’ हाशिम अली नाम के एक यूजर ने लिखा है कि, ‘हो सकता है उन्होंने भ्रष्टाचार न किया हो। उनके पास बस इतनी ही गाड़ियां हो। हो सकता है सारा पैसा विकास पर खर्च कर दिया हो। जो विकास अब पगला गया है।’ 50 सेकेंड के इस वीडियो में रुपाणी एक स्कूटी पर पीछे बैठे हैं। हालांकि हम इस वीडियो के सत्यता की पुष्टि नहीं करते हैं। इस वीडियो में सीएम रुपाणी ने हेलमेट नहीं पहन रखा है। ट्विटर पर इस वजह से भी लोग नाराज हैं। अमित कपूर नाम के शख्स ने लिखा, ‘हेलमेट कहा हैं, हम होते तो पुलिस 500 का चालान कर देती।’