गुजरात में बीजेपी विधायक बलराम थवानी ने सरेराह महिला से मारपीट के अगले दिन माफी मांग ली। आपसी सुलह पर उन्होंने मीडिया के सामने उसे मिठाई खिलाई, जबकि पीड़िता ने भी उनका मुंह मीठा कराया। बाद में उसने विधायक को राखी भी बांधी। थवानी ने इस बाबत पीड़िता को बहन बताया। कहा कि उनके बीच सारी गलतफहमियां खत्म हो गई हैं। वह अब से उस महिला की मदद के लिए हमेशा तैयार रहेंगे। हालांकि, बीजेपी ने इस मसले पर सोमवार शाम विधायक को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया है।
यह मामला अहमदाबाद का है। रविवार (दो जून) को एनसीपी समर्थक नीतू तेजवानी पेयजल समस्या पर विधायक से मिलने पहुंची। शिकायत पर उन्हें विधायक व उनके समर्थकों ने तेजवानी की जमकर पिटाई कर दी। उस दौरान सरेराह उन्हें लात-घूंसों से पीटा गया। घटना का वीडियो इसके बाद सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। देखें, क्या हुआ था घटना के दौरानः
#WATCH BJP's Naroda MLA Balram Thawani kicks NCP leader (Kuber Nagar Ward) Nitu Tejwani when she went to his office to meet him over a local issue yesterday. Nitu Tejwani has registered a complaint against the MLA. #Gujarat pic.twitter.com/dNH2Fgo5Vw
— ANI (@ANI) June 3, 2019
पीड़िता ने इस मसले पर विधायक के खिलाफ शिकायत की थी, जबकि कांग्रेस ने इस पर बीजेपी की ओर से माफी मांगने के लिए कहा था। वहीं, विधायक जिग्नेश मेवाणी भी बोले थे कि आरोपी एमएलए फौरन गिरफ्तार किया जाए।
इसी बीच, सोमवार को बीजेपी विधायक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। थवानी के बगल में उस दौरान पीड़िता बैठी थी। उन्होंने एक-दूसरे को मिठाई खिलाई और राखी बंधवाकर मामला निपटा लिया। कहा, “नीतू मेरी बहन हैं। हमारे बीच कुछ गलतफहमियां पनप गई थीं। मैं इनसे वादा करता हूं कि मैं भविष्य में उनके लिए हर संभव मदद के लिए तैयार रहूंगा।”
इससे पहले, वह बोले थे- मैं भावनाओं में बह गया था। मैं जानकर मारपीट नहीं की। मुझे राजनीति में लगभग 22 साल हो चुके हैं, पर पहले ऐसा कभी नहीं हुआ। देखें, ताजा मामले से जुड़ी वीडियो क्लिपः
#ArrestBJPMLA | Rakhi stunt to evade arrest! Total mockery of law and order. Can compromise earn clean chit? pic.twitter.com/x99XZnNYV4
— TIMES NOW (@TimesNow) June 3, 2019