गुजरात चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान खत्म हो गया है, लेकिन कांग्रेस-बीजेपी के बीच सियासी जंग लगातार चल रहा है। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को आरोप लगाया कि पीएम मोदी के भाषणों से ‘विकास’ गायब हो गया है। राहुल गांधी ने पीएम पर एक बार फिर से सिर्फ चुनिंदा उद्योगपतियों के लिए ही काम करने का आरोप लगाया है। राहुल गांधी ने पाटन के हरिजी में एक सभा में कहा कि जादू का खेल है. 33 हजार करोड़ रुपये, आपकी जमीन, आपकी बिजली सब गायब हो गये, लेकिन कुछ लोगों को मजा आ गया। उन्होंने कहा कि ये मजा किसको आया है। अपने सवाल का जवाब देते हुए राहुल गांधी ने खुद कहा कि ये मजा 5-10 उद्योगपतियों को ही आया है। राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस सच्चाई के दम पर गुजरात चुनाव लड़ रही है। उन्होंने कहा कि बीजेपी के पास सबकुछ है, केन्द्र, यूपी, महाराष्ट्र, आईबी, सबकुछ लेकिन कांग्रेस के पास केवल सच्चाई है। राहुल गांधी ने कहा कि इसी सच्चाई के बल पर कांग्रेस गुजरात में जीत हासिल करेगी।

Jaadu ka khel hai.. 33,000 crore rupaye, aapki zameen, aapki bijli… sab gayab hogaya. Mazzaa agaya! Kisko? 5-10 udyogpatiyon ko: Rahul Gandhi in Patan’s Harij #GujaratElection2017 pic.twitter.com/CHYRmTEnjS

— ANI (@ANI) December 9, 2017

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर हमला तेज करते हुए सवाल किया कि गुजरात चुनाव प्रचार के दौरान उनके भाषणों में विकास का उल्लेख क्यों नहीं किया जा रहा है। राहुल ने कहा कि उन्होंने गुजरात के रिपोर्ट कार्ड के बारे में प्रधानमंत्री मोदी से जो दस सवाल पूछे थे उनमें से एक का भी जवाब नहीं आया है जबकि भाजपा 22 साल से सत्ता में है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘‘ गुजरात में 22 सालों से भाजपा की सरकार है। मैं केवल इतना पूछूंगा-क्या कारण है इस बार प्रधानमंत्री जी के भाषणों में ‘विकास’ गुम है? मैंने गुजरात के रिपोर्ट कार्ड से 10 सवाल पूछे, उनका भी जवाब नहीं। पहले चरण का प्रचार ख़त्म होने तक घोषणा पत्र नहीं।’’  गुजरात विधानसभा के लिए आज (9 दिसंबर) पहले चरण का मतदान है। राहुल ने ट्वीट कर पहली बार वोट डाल रहे युवा मतदाताओं का विशेष तौर पर उल्लेख किया। उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘‘ मतदाताओं की भागीदारी लोकतंत्र की आत्मा होती है। गुजरात चुनाव में पहली बार वोट डाल रहे युवा साथियों का बहुत स्वागत और अभिनन्दन। गुजरात की जनता से अपील है कि भारी संख्या में मतदान कर लोकतंत्र के इस पर्व को सफल बनाएं। ’’