Prime Minister Narendra Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आज के दो दिनी गुजरात दौरे से पहले कच्छ जिले के भुज में सांप्रदायिक हिंसा की खबरें सामने आई हैं। बता दें कि शुक्रवार शाम को गुजरात में भुज के माधापुर गांव में दो समुदायों के बीच तनाव में एक समुदाय के युवक की हत्या कर दी गई।
वहीं युवक का अंतिम संस्कार शनिवार सुबह किया गया। बता दें कि अंतिम संस्कार से लौट रही लोगों की भीड़ ने दूसरे समुदाय के एक धर्मस्थल व दुकानों पर धावा बोल दिया। फिलहाल भारी पुलिस बल ने स्थिति को काबू में कर लिया। वहीं तनाव के मद्देनजर पूरे गांव में बड़ी घटना को रोकने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।
क्या है मामला:
शुक्रवार को माधापुर गांव में रैबारी समुदाय के परेश रैबारी के गांव के रहने वाले शख्स से विवाद हो गया है। जिसमें सुलेमान नाम के शख्स ने चाकू घोंपकर परेश नामक युवक की हत्या कर दी थी। आरोप है कि शनिवार की सुबह युवक का अंतिम संस्कार कर गांव लौट रहे लोगों ने अचानक दूसरे समुदाय के लोगों को निशाना बनाया।
इस दौरान गुस्साए लोगों ने धर्मस्थल और दुकानों में जमकर उपद्रव किया। सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और हालात को नियंत्रित कर लिया। कच्छ पश्चिम के एसपी सौरभ सिंह ने जानकारी दी कि अभी स्थिति नियंत्रण में है।
गौरतलब है कि पीएम मोदी रविवार को स्मृति वन भुज व गुजरात के भूकंप में मारे गए लोगों की याद में बनाए गये म्युजियम का लोकार्पण करेंगे। बता दें कि माधापुर गांव ‘स्मृति वन’ से महज चार किलोमीटर दूर है। वहीं पीएम मोदी अपने गुजरात दौरे पर कई योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को कच्छ के अंजार कस्बे में वीर बालक स्मारक का भी अनावरण करेंगे। गुजरात दौरे के पहले दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खादी उत्सव को भी संबोधित करेंगे। साबरमती रिवरफ्रंट पर इस उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। एलईडी रोशनी से सजाए गए इस रिवरफ्रंट की डिजाइन काफी आकर्षक है।
