प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को गुजरात के साबरकांठा जिले के हिम्मतनगर शहर में साबर डेयरी के दो संयंत्रों का उद्घाटन किया। साथ ही पीएम मोदी ने डेयरी की आगामी पनीर इकाई के लिए वर्चुअल ग्राउंड-ब्रेकिंग सेरेमनी में हिस्सा लिया। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से एक महिला ने कहा कि जब कोई पीएम मोदी की बुराई करता है, उन्हें अपशब्द बोलता है तो उसे अच्छा नहीं लगता है।
महिला ने कहा, “गुजरात आज नंबर एक राज्य है। लेकिन हमें पसंद नहीं है जब कोई आपके लिए अपशब्दों का इस्तेमाल करता है। हमने 2001 के भूकंप के बाद गुजरात को फिर से खड़ा करने के लिए आपके संघर्ष को देखा है। हालांकि लोगों ने आपको ‘चायवाला’ या ‘मौत का सौदागर’ से लेबल किया था। आप लोगों की सेवा करते रहें।”
पीएम ने कहा- बस लोगों के आशीर्वाद की जरूरत
इस दौरान पीएम मोदी ने महिला को टोकते हुए कहा कि उन्हें बस लोगों के आशीर्वाद की जरूरत है, ताकि वह लोगों की सेवा करते रहें। इस दौरान वहां मौजूद महिला ने कहा कि लोगों का आशीर्वाद हमेशा प्रधानमंत्री जी के साथ है। पीएम मोदी ने कहा, “लोग जो कुछ भी कहना चाहते हैं उन्हें कहने दें। हमें अपना काम करते रहना चाहिए।”
पीएम मोदी ने डेरी के संयंत्रों के उद्घाटन के दौरान अन्य महिलाओं से भी बातचीत की। इस दौरान एक महिला ने कहा कि वह डेयरी को दूध बेचकर सालाना 63 लाख रुपये कमाती है। जबकि एक अन्य महिला ने कहा कि उसका परिवार दूध बेचने से होने वाली आय से एक कार, एक दोपहिया वाहन और एक ट्रैक्टर खरीदने में सक्षम हुआ है। इन महिला किसानों में से अधिकांश ने कहा कि उन्हें सरकार से ‘किसान सम्मान निधि’ की किश्तें नियमित रूप से मिल रही हैं। इसके बाद पीएम मोदी ने खुशी व्यक्त की।
पीएम नरेंद्र मोदी से बातचीत के दौरान कुछ महिलाओं ने कहा कि साबर डेयरी को दूध बेचने के बाद उन्हें होने वाली आय के कारण उनके परिवार के जीवन स्तर में काफी वृद्धि हुई है। पीएम मोदी ने महिलाओं से कहा कि वह अपनी बेटियों को जरूर पढ़ायें।
