आनंदीबेन पटेल के इस्तीफे के बाद बीजेपी में इस बात को लेकर हलचल है कि अब गुजरात की कमान किसे सौंपी जाएगी। इस बात का फैसला करने के लिए पार्टी अध्यक्ष अमित शाह समेत बीजेपी के कई दिग्गज नेता गुजरात पहुंचने वाले हैं। मिली जानकारी के मुताबिक, अगले तीन-चार दिन में गुजरात के नए मुख्यमंत्री के नाम पर मुहर लग जाएगी। इस फैसले के लिए अमित शाह आने वाले दो दिन गुजरात में ही रहेंगे। इससे पहले आनंदीबेन पटेल ने सोमवार (1 अगस्त) को यह कहकर इस्तीफा दे दिया था कि वह 75 साल की होने वाली हैं और ऐसे में वह अपनी मर्जी से पद छोड़कर किसी दूसरे को मौका देना चाहती हैं। गुजरात बीजेपी के अध्यक्ष विजय रुपानी ने मंगलवार को कहा कि आनंदीबेन की जगह नए सीएम को चुनने में तीन से चार दिन लग जाएंगे।
अमित शाह जो कि पार्टी अध्यक्ष होने के साथ-साथ गुजरात के नरानपुरा से विधायक भी हैं वह गुरुवार और शुक्रवार को गुजरात में ही रुकेंगे। उनके अलावा गुजरात में बीजेपी के इंचार्ज दिनेश शर्मा, पार्टी के महासचिव वी सतीश बुधवार को ही गुजरात में होंगे। ये दोनों लोग आनंदीबेन पटेल से भी मुलाकात करेंगे।
अमित शाह हैं पसंद: बीजेपी के कई लोग चाहते हैं कि अमित शाह को गुजरात की जिम्मेदारी दी जाए। लेकिन इस बात पर फिलहाल पीएम मोदी की मुहर लगनी बाकी है। अमित शाह के अलावा विजय रुपानी, नितिन पटेल और भुपेंद्र चौदासमा के नाम पर चर्चा चल रही है। इन चारों में से किसे चुना जाएगा इस बात की जानकारी अभी किसी को नहीं है।
Read Also: गुजरात का नया सीएम कौन: चर्चा में हैं छह बड़े नाम पर क्या मोदी फिर करेंगे हैरान?
