प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के जामनगर में सौराष्ट्र नर्मदा अवतरण फॉर इरिगेशन (सौनी) प्रोजेक्ट के पहले चरण का उद्घाटन कर दिया है, जिसकी मदद से नर्मदा के पानी से सौराष्ट्र के 115 बांधों को पाइपलाइन के जरिए भरा जाएगा। प्रोजेक्ट के उद्घाटन के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने एक जनसभा को भी संबोधित किया। प्रधानमंत्री की जनसभा को सफल बनाने के लिए करीब 700 राज्य परिवहन की बसें और 200 निजी बसें लोगों को लाने के लिए लगाई गई हैं। प्रदेश के सिंचाई विभाग ने साउनी प्रोजेक्ट के पहले लिंक के पहले चरण के उद्घाटन समारोह के लिए 5 करोड़ का बजट निर्धारित किया है। इस प्रोजक्ट की अनुमानित लागत 12,000 करोड़ रुपये है और यह प्रोजक्ट मोदी की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक प्रोजेक्ट है।
वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री विजय रूपानी का कहना है कि इस प्रोजेक्ट के पहला चरण पूरा हो गया है और पीएम मोदी इसका उद्घाटन करेंगे। पहले चरण के पूरा होने के साथ ही करीब 10 बांधों को भरा जाएगा।
Live Update
मोदी ने इस कार्यक्रम में आमंत्रित करने के लिए गुजरात सरकार का शुक्रिया अदा किया। साथ ही कहा कि सभी को पानी देना पहली प्राथमिकता है और हम किसानों के लिए काम कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि मैंने जो भी गुजरात में सीखा वो मुझे दिल्ली में काम आया।
Whatever I learnt in Gujarat has helped me a lot when I went to Delhi: PM Modi in Jamnagar pic.twitter.com/6EIVakp7sS
— ANI (@ANI_news) August 30, 2016
Grateful to Guj Govt for inviting me to programme (inauguration of SAUNI project), which is of great imp: PM Modi pic.twitter.com/0KeUTpDOVe
— ANI (@ANI_news) August 30, 2016
प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हम किसानों की मदद के लिए फसल बीमा स्कीम की लाए हैं।
Gujarat: PM Modi to address a public rally shortly after inaugurating the first phase of SAUNI project in Jamnagar pic.twitter.com/XBFe1XSW7d
— ANI (@ANI_news) August 30, 2016
प्रधाननमंत्री नरेंद्र मोदी ने महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक साउनी योजना का उद्घाटन कर दिया है। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपानी भी मौजूद थे।
WATCH: PM Modi inaugurates the first phase of SAUNI project at Aji Dam site in Jamnagar, Gujarathttps://t.co/EDwBWE0H6j
— ANI (@ANI_news) August 30, 2016
PM Narendra Modi at Aji Dam site, inaugurates the first phase of SAUNI project in Jamnagar (Gujarat) pic.twitter.com/S4iIryuvXE
— ANI (@ANI_news) August 30, 2016
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साउनी योजना के पहले चरण के उद्घाटन के लिए जामनगर पहुंच गए हैं।
Gujarat: PM Narendra Modi at Aji Dam site, inaugurates first phase of SAUNI project in Jamnagar pic.twitter.com/wtd3Kakg6z
— ANI (@ANI_news) August 30, 2016
