प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के जामनगर में सौराष्ट्र नर्मदा अवतरण फॉर इरिगेशन (सौनी) प्रोजेक्ट के पहले चरण का उद्घाटन कर दिया है, जिसकी मदद से नर्मदा के पानी से सौराष्ट्र के 115 बांधों को पाइपलाइन के जरिए भरा जाएगा। प्रोजेक्ट के उद्घाटन के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने एक जनसभा को भी संबोधित किया। प्रधानमंत्री की जनसभा को सफल बनाने के लिए करीब 700 राज्य परिवहन की बसें और 200 निजी बसें लोगों को लाने के लिए लगाई गई हैं। प्रदेश के सिंचाई विभाग ने साउनी प्रोजेक्ट के पहले लिंक के पहले चरण के उद्घाटन समारोह के लिए 5 करोड़ का बजट निर्धारित किया है। इस प्रोजक्ट की अनुमानित लागत 12,000 करोड़ रुपये है और यह प्रोजक्ट मोदी की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक प्रोजेक्ट है।

वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री विजय रूपानी का कहना है कि इस प्रोजेक्ट के पहला चरण पूरा हो गया है और पीएम मोदी इसका उद्घाटन करेंगे। पहले चरण के पूरा होने के साथ ही करीब 10 बांधों को भरा जाएगा।

Live Update

मोदी ने इस कार्यक्रम में आमंत्रित करने के लिए गुजरात सरकार का शुक्रिया अदा किया। साथ ही कहा कि सभी को पानी देना पहली प्राथमिकता है और हम किसानों के लिए काम कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि मैंने जो भी गुजरात में सीखा वो मुझे दिल्ली में काम आया।

प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हम किसानों की मदद के लिए फसल बीमा स्कीम की लाए हैं।

प्रधाननमंत्री नरेंद्र मोदी ने महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक साउनी योजना का उद्घाटन कर दिया है। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपानी भी मौजूद थे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साउनी योजना के पहले चरण के उद्घाटन के लिए जामनगर पहुंच गए हैं।