इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और उनकी पत्नी सारा नेतन्याहू के साथ पीएम नरेंद्र मोदी की पतंग उड़ाने वाली तस्वीर वायरल होने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने जमकर मजे ले रहे हैं। कई यूजर्स ने केंद्र सरकार पर सिर्फ पतंग उड़ाने का भी आरोप लगाया है। एक कमेंट में प्रधानमंत्री से सवाल पूछते हुए लिखा गया है, ‘मोदी जी सिर्फ पतंग ही उड़ाओगे या कुछ करोगे।’ दरअसल बुधवार (17 जनवरी, 2017) को नरेंद्र मोदी और पीएम नेतन्याहू पत्नी संग राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के साबरमती आश्रम में पहुंचे थे। जहां विश्व के दो बड़े नेताओं ने पतंग उड़ाई। पत्नी सारा ने भी पतंग उड़ाई। तीनों की तस्वीरों सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रही हैं। तीनों की इन्हीं तस्वीरों पर तंज कसते हुए आरजे स्वेता ने लिखा है, ‘पतंग उड़ाना, चरखा चलाना। सुबह से अपने पीएम इस्राइल के पीएम को ऐसे अहमदाबाद घुमा रह हैं जैसे अपने पापा, फुफाजी को पूरा शहर घुमाते हैं।’ तुषार लिखते हैं, ‘ना कोई उमंग है ना कोई तरंग है। मेरी जिंदगी है क्या, एक कटी पतंग है।’
देखें ट्वीट्स-
अभी रुको।वो पतंग उड़ा के आएंगे तो बताएंगे।
— Uma Prakash (@ojhaup) January 17, 2018
मोदी जी पतंग ही उड़ाओ गे की कुछ करो गए
— Ajay Thakur (@KIC5VmVHjAwqXMb) January 17, 2018
सारी दुनिया भूला के रूह को मेरे संग कर दो…
मेरे धागे से बंध जाओ, खुद को पतंग कर दो…— Pt Anand Sharma (@PtAnandSharma2) January 17, 2018
मा. @narendramodi और @netanyahu की ये जोड़ी ना जाने कितनों की पतंग काटेगी आने वाले भविष्य में pic.twitter.com/8Sod2yqQso
— Er.Manish Dhar Dubey (@manishdubey_BJP) January 17, 2018
पतंग उडाना, चरखा चलना…
सुबह से अपने PM, इजराईल PM को ऐसे अहमदाबाद घुमा रहे है, जैसे अपने पापा, फुफाजी को पुरा शहर घुमाते है #Duniyaadari #RjShweta#YaadHai— RJ SHWETA (@rjshweta919) January 17, 2018
ना कोई #उमंग है ना कोई तरंग है
मेरी जिंदगी है क्या, एक कटी पतंग है pic.twitter.com/FdrbNrTwKT— TUSHAR KHARE (@TUSHARKHARE14) January 17, 2018
मोदी जी के लिए पतंग नहीं बड़ी शर्म की बात है
— Harish chandra (@harishnagarkot7) January 17, 2018
गौरतलब है कि बाद में नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद के देव धोलेरा गांव में आईक्रिएट सेंटर का उद्घाटन किया। इस मौके पर नेतन्याहू भी मौजूद थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि दुनिया केवल आईपैड और आईपॉड्स के बारे में जानती है, लेकिन उन सबसे ज्यादा भी कुछ है। दुनिया को आईक्रिएट के बारे में भी जानना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘मैं और पीएम मोदी काफी यंग हैं और हम दोनों ही आशावादी हैं। हम हमारी सोच में यंग हैं और भविष्य को लेकर आशावादी हैं।’ नेतन्याहू ने अपने भाषण के अंत में कहा- ‘जय हिंद! जय भारत! जय इजरायल! पीएम मोदी को धन्यवाद।’

