गुजरात में राज्यसभा चुनाव से तुरंत पहले कांग्रेस को झटका लगा है। कांग्रेस के तीन विधायकों ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। पार्टी से इस्तीफा देने वाले विधायकों के नाम बलवंत सिंह राजपूत, तेजश्री पटेल और पी आई पटेल  है। ये तीनों विधायक बीजेपी ज्वाइन करने जा रहे हैं, तीनों विधायक बीजेपी दफ़्तर पहुंच गये हैं। कांग्रेस विधायक बलवंत सिंह राजपूत ने जहां पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दिया है। वहीं विरमगम विधानसभा की विधायक डॉ तेज श्री पटेल ने विधानसभा के साथ साथ कांग्रेस पार्टी भी छोड़ दी है।गुजरात में दो दिन बाद ही विधानसभा का मॉनसून सत्र शुरू होने वाला है। जबकि 8 अगस्त को राज्यसभा का चुनाव भी है। इस लिहाज से कांग्रेस विधायकों का इस्तीफा अहम माना जा रहा है। कहा जा रहा है कि गुजरात कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शंकर सिंह वाघेला के इस्तीफा देने के बाद पार्टी से कई विधायक असंतुष्ट हैं इनमें से दो विधायकों से इस्तीफा देकर अपनी नाराजगी जताई है।

बलवंत सिंह राजपूत राज्यसभा चुनाव के लिए हुई पार्टी की बैठक में शामिल नहीं हुए थे। गुजरात से कांग्रेस उम्मीदवार अहमद पटेल ने राज्यसभा चुनाव के लिए पर्चा भरा है।बता दें कि गुजरात के सिद्धपुर से कांग्रेस विधायक बलवंत सिंह राजपूत ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखकर कहा था कि पिछले कुछ सालों से कांग्रेस पार्टी उनकी छवि को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रही है। ऐसा उनके शंकर सिंह वाघेला के साथ पारिवारिक रिश्तों की वजह से किया जा रहा है। इस इस्तीफे को राष्ट्रपति चुनाव के दौरान कांग्रेस विधायकों की ओर किये गये क्रॉस वोटिंग से भी जोड़कर देखा जा रहा है। राष्ट्रपति चुनाव के दौरान गुजरात में कांग्रेस के 11 विधायकों ने पार्टी कैंडिडेट मीरा कुमार को वोट नहीं दिया था। हालांकि कांग्रेस ने ऐसे विधायकों की पहचान नहीं की है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शंकर सिंह वाघेला ने कांग्रेस पार्टी छोड़ दी है, उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने उन्हें पार्टी से निकाल दिया।