भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने उत्तर प्रदेश विधान परिषद चुनाव के लिए बुधवार को उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य समेत नौ प्रत्याशियों की घोषणा की। भाजपा के केंद्रीय कार्यालय द्वारा जारी प्रत्याशियों की सूची में केशव प्रसाद मौर्य, चौधरी भूपेंद्र सिंह, दयाशंकर मिश्र दयालु, जेपीएस राठौर, नरेंद्र कश्यप, जसवंत सैनी, दानिश आजाद अंसारी, बनवारी लाल दोहरे और मुकेश शर्मा का नाम शामिल हैं।

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और पंचायतीराज मंत्री चौधरी भूपेंद्र सिंह का विधान परिषद सदस्य का कार्यकाल छह जुलाई को समाप्त हो रहा है। जबकि सहकारिता राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार जेपीएस राठौर, पिछड़ा वर्ग कल्याण राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार नरेंद्र कश्यप, आयुष राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार दयाशंकर मिश्र दयालु, संसदीय कार्य एवं औद्योगिक विकास राज्यमंत्री जसवंत सैनी और अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री दानिश आजाद अंसारी अभी किसी भी सदन के सदस्य नहीं हैं।

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने विधानसभा चुनाव कौशांबी जिले की सिराथू विधानसभा सीट से लड़ा था, लेकिन समाजवादी पार्टी की पल्लवी पटेल से हार गये थे। सूची में शामिल मुकेश शर्मा भाजपा महानगर लखनऊ के अध्यक्ष हैं और उन्हें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का करीबी माना जाता है।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश विधान परिषद की 13 सीटों के लिए चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। कार्यालय के मुताबिक नौ जून तक नामांकन दाखिल होंगे जबकि 10 जून को नामांकन पत्रों की जांच होगी। उत्तर प्रदेश विधान परिषद चुनाव 20 जून को होंगे जबकि उसी दिन शाम को चुनाव के नतीजे आ जाएंगे। 13 सीटों पर चुनाव और 2 सीटों पर उपचुनाव होंगे। जबकि 6 सदस्य मनोनयन के जरिए विधान परिषद पहुंचेंगे।

बता दें कि यूपी में 2 सीटों पर लोकसभा चुनाव भी होंगे। रामपुर और आजमगढ़ लोकसभा सीट पर लोकसभा उप चुनाव होंगे। सपा ने आजमगढ़ से धर्मेन्द्र यादव को उतारा है तो बीजेपी ने दिनेश लाल यादव निरहुआ को उम्मीदवार बनाया है। वहीं रामपुर से सपा उम्मीदवार आसिम रजा हैं, जो आजम खान के करीबी हैं। वहीं बीजेपी ने घनश्याम लोधी को टिकट दिया है।

वहीं भाजपा ने महाराष्ट्र विधान परिषद की 10 सीट पर होने वाले चुनाव के लिए बुधवार को पांच उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी। लेकिन पूर्व मंत्री पंकजा मुंडे का नाम सूची में नहीं है। इससे पहले, इस बात की अटकलें लगाई जा रही थीं कि पार्टी दिवंगत भाजपा नेता गोपीनाथ मुंडे की बेटी पंकजा मुंडे को उम्मीदवार बना सकती है। प्रवीण यशवंत दारेकर (वर्तमान में विधान परिषद में विपक्ष के नेता), राम शंकर शिंदे (पूर्व मंत्री), श्रीकांत भारतीय, उमा गिरीष खापरे (भाजपा की राज्य महिला अध्यक्ष) और प्रसाद मिनेश लाड को उम्मीदवार बनाया है।

वहीं आम आदमी पार्टी ने गुजरात में प्रदेश अध्यक्ष को छोड़कर सभी संगठन भंग कर दिए हैं। इससे साफ़ है कि गुजरात में आम आदमी पार्टी अब नई रणनीति पर काम करेगी और गुजरात में नए सिरे से संगठन खड़ा करेगी। जल्द ही आम आदमी पार्टी गुजरात में नए संगठन की घोषणा करेगी। पार्टी के संयोजक अरविन्द केजरीवाल लगातार गुजरात के दौरे कर रहे हैं।