कभी वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए सेमी न्यूड फोटोशूट कराने वाली मॉडल और साउथ इंडियन एक्ट्रेस मेघना पटेल ने अब पॉलीटिक्स में आने का फैसला किया है। हालांकि दिलचस्प बात यह है कि वह भारतीय जनता पार्टी नहीं, बल्कि विपक्षी पार्टी NCP ज्वाइन कर ली है।
2014 के लोकसभा चुनाव के समय भाजपा के प्रधानमंत्री उम्मीदवार मोदी के लिए सेमी न्यूड पोज देकर मेघना ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं। इस तस्वीर में मेघना के हाथ में नरेंद्र मोदी की फोटो थी। उस समय कई लोगों ने इसे मेघना पब्लिसिटी स्टंट बताया था। हालांकि मेघना का कहना था कि वह मोदी के लिए समर्थन में ऐसा कर रही हैं।
गुजरात की इस मॉडल ने रविवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) ज्वाइन कर ली है। पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व नागरिक उड्डयन मंत्री प्रफुल पटेल ने इस बात की घोषणा की, उन्होंने कहा, “साउथ भारतीय फिल्मों समेत कई फिल्म में काम कर चुकी मेघना पटेल अब NCP से जुड़ गई हैं।” अनुमान लगाया जा रहा है कि गुजरात में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों में उन्हें भी उतारा जाएगा।
उधर मेघना की पार्टी में एंट्री को स्वागत करते हुए एनसीपी गुजराज प्रमुख जयंत पटेल ने कहा कि 2014 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने मोदी के लिए प्रचार किया था लेकिन वर्तमान में वे हमारी पार्टी का हिस्सा है और इसमे कुछ भी गलत नहीं है। गौरतलब है कि लोकसभा चुनावों में मेघना ने कहा था कि ‘मैं अपनी आखिरी सांस तक मोदी के समर्थन में खड़ी रहूंगी। मैं चाहती हूं कि लोग मोदी को अपना समर्थन दें और चुनाव में उन्हें वोट करें।
https://twitter.com/meghnapatel/status/578062990521417728
