गुजरात में वीएचपी नेता को एक व्यक्ति ने जान से मारने की धमकी दी थी। अब पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जान से मारने की धमकी देने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है और उसके अवैध ठिकानों पर प्रशासन का बुलडोजर भी चल गया है। वहीं दिल्ली में आज भी एमसीडी का बुलडोजर चला। आज दिल्ली के नजफगढ़, द्वारका और उसके आस-पास के इलाकों में बुलडोजर चला।
गुजरात में दी थी वीएचपी नेता को धमकी: पुलिस के अनुसार शिकायतकर्ता वीएचपी नेता महेंद्रभाई टंकोलिया (49) ने आपराधिक धमकी देने के आरोप में सिराज कल्याणी उर्फ ’डॉन’ के खिलाफ शनिवार को बोताड थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई थी। शिकायतकर्ता वीएचपी नेता महेंद्रभाई के अनुसार 5 अप्रैल को दोपहर करीब 3 बजे सिराज नाम के व्यक्ति ने उन्हें मंदिर में स्पीकर सिस्टम लगाने के संबंध में एक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के अंदर जान से मारने की धमकी दी थी।
शिकायतकर्ता महेंद्रभाई ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया, ““मैं अपनी दुकान से घर लौट रहा था। जब बोताड के नागलपार दरवाजा पर सिराज ने बिना नंबर प्लेट वाली एक स्विफ्ट कार में मुझे रोक लिया। फिर उसने पूछा कि क्या मैंने हीरा बाजार के आदर्श परिसर में एक मंदिर में स्पीकर सिस्टम स्थापित किया है, जहां मेरी दुकान है। उसने मुझे यह कहते हुए धमकाया कि मैं लाउडस्पीकर हटा दूं, नहीं तो मेरा हश्र भी किशन भारवाड़ जैसा होगा। वह मुझे अपनी कार में अगवा कर लेगा और कोई कुछ नहीं कर पाएगा।”
प्रशासन ने अवैध निर्माण पर चलाया बुलडोजर: वहीं गुजरात राज्य प्रशासन ने बोताड डॉन सिराज उर्फ शेरो की अवैध संपत्ति को ध्वस्त कर दिया है। शिकायतकर्ता महेंद्रभाई प्रशासन द्वारा की गई कार्रवाई से संतुष्ट हैं और अपने लिए सुरक्षा की मांग भी की है।
आज भी दिल्ली में चलेगा बुलडोजर: वहीं दिल्ली में एमसीडी का अतिक्रमण हटाओ अभियान बुधवार को भी जारी रहा। बुधवार को दिल्ली के नजफगढ़, सीलमपुर, द्वारका, लोधी कॉलोनी और उसके आस-पास के इलाकों में बुलडोजर चला। सीलमपुर में बुलडोजर कार्रवाई पर पूर्वी दिल्ली के मेयर श्यामसुन्दर अग्रवाल ने न्यूज़ एजेंसी एएनआई से कहा, “जहांगीरपुरी में तोड़फोड़ अभियान शुरू हुआ तो शिकायतें बढ़ने लगीं। लोग साफ सड़कें चाहते हैं। मंगलवार को हमने नंद नगरी और सुंदर नगरी में बुलडोजर चलाए। आज हम न्यू सीलमपुर में बुलडोजर चलाएंगे।”