गुजरात की 21 साल की फैशन डिजायनर की जिंदगी पर दोस्तों के साथ घूमने जाना भारी पड़ गया। लेकिन मरकर भी वह चार जिंदगियां रौशन कर गई। लड़की की मौत के बाद उसके पिता ने ही उसके ऑर्गन्श डोनेट कर दिए हैं। डोनेट लाइफ नाम के एनजीओ के नीलेश मंदलेवाला ने बताया, जाह्नवी पटेल शनिवार को अपने दोस्तों के साथ कार में सूरत के वेसू में घूम रही थी। किसी जगह पर जाकर कार रोकी गई। कुछ दोस्त तो कार के अंदर ही बैठे रहे लेकिन जाह्नवी अपने एक दोस्त के साथ कार के बोनट पर बैठ गई। इस दौरान किसी ने कार चला दी और दोनों नीचे गिर गए। जहां उसके दोस्त के सिर्फ हाथ में चोट आई वहीं जानवी के सिर में गहरी चोट आ गई।
अचानक हुई इस घटना के बाद जाह्नवी को पास के ही संजीवनी अस्पताल ले जाया गया। यहां जानवी की स्थिति देख प्राथमिक उपचार देने के बाद सूरत के आईएनएस हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया। डॉक्टरों ने जानवी के परिवार को बताया कि उसके दिमाम में कई फ्रैक्चर और सूजन भी है। सोमवार तक जाह्नवी के दिमाग की सूजन और बढ़ गई। इसके बाद उसकी जांच कर डॉक्टरों ने उसे ब्रेन डेड घोषित कर दिया।
इसके बाद बेटी को खो चुके परिवार ने किसी तरह हिम्मत जुटाकर उसके ऑर्गन डोनेट करने को हामी भरी। जाह्नवी की किडनी को अहमदाबाद के इंस्टीट्यूट ऑफ किडनी डिजीज एंड रिसर्ज सेंटर ट्रांसप्लांट के लिए भेज दी गई। उसकी कॉर्निया को सूरत के एक आई बैंक भेज दिया गया। वहीं उसके हार्ट को एक घंटे 47 मिनट में मुंबई ले जाया गया। इसके लिए 282 किलोमीटर की दूरी तय की गई।