गुजरात के अहमदाबाद शहर में एक महिला ने अपने शौहर को तलाक…तलाक…तलाक कहा और उससे मुंह मोड़ लिया। यह कहते ही उसने अपने तीनों बच्चों के साथ घर छोड़ दिया। मामला पुलिस के पास भी पहुंचा, जहां शौहर से बीवी के खिलाफ शिकायत दे दी। घटना के बाद महिला बच्चे साथ लेकर अपने मायके चली गई।

अंग्रेजी अखबार ‘TOI’ की खबर के मुताबिक, रविवार को वेजालपुर पुलिस थाने में 33 वर्षीय शेर खान पठान ने जुहापुरा निवासी बीवी मुम्ताज शेख (32) के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।

वैसे, इस मामले में महिला के पिता की ओर से भी पुलिस शिकायत कराए जाने की बात कही जा रही है। आरोप है कि पठान द्वारा किए जाने वाले बर्ताव से वह आजिज आ चुकी है।

रिपोर्ट के मुताबिक, शनिवार को ईद-अल-अदहा पर मुमताज के मायके गया था, जहां उसकी मुलाकात पत्नी और बच्चों से हुई थी। कंप्लेंट में कहा गया है कि इसी दिन ससुर (मुमताज के पिता) ने उस पर हमला कर दिया था।

पठान से उस दौरान वहां गया था, “तुम्हें फौरी तलाक दिया जा चुका है, इसलिए तुम्हें यहां नहीं आना चाहिए था।” रविवार को पठान और उसके ससुर ने मारपीट से जुड़े इस मामले में दो अलग-अलग शिकायतें दीं।

पुलिस के हवाले से मीडिया रिपोर्ट में बताया गया कि यह तलाक (तीन तलाक) वैध नहीं कहा जा सकता है। हालांकि, महिला और उसके परिजन इसे फौरी तलाक के तौर पर ही देख रहे हैं।

इसी बीच, मुस्लिम मामलों के एक्सपर्ट अस्जाद कास्मी ने अंग्रेजी अखबार से कहा, “इस्लाम के मुताबिक, कोई भी महिला अपने पति को ट्रिपल तलाक नहीं दे सकती है।”