गुजरात के सूरत में पीएम मोदी को कथित तौर पर भ्रष्ट बताने और उनके खिलाफ अपशब्द कहने वाले कॉन्स्टेबल को निलंबित कर दिया गया है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। बता दें कि घटना के समय कॉन्स्टेबल ट्रैफिक ड्यूटी पर तैनात था। आरोपी कॉन्स्टेबल की पहचान किरीट सिंह राठौड़ के रूप में हुई है। वीडियो में वह गाड़ियों को चेक करते हुए सरकार के खिलाफ बयान देता दिख रहा है। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने उसका वीडियो भी बना लिया।
ऐसा क्या कहा कॉन्स्टेबल नेः बताया जा रहा है कि कॉन्स्टेबल राठौड़ घटना के समय ट्रैफिक ड्यूटी पर तैनात था। इस दौरान गाड़ियों के पेपर चेक करते समय उसकी एक व्यक्ति बहस हो गई थी। बहस के दौरान कॉन्स्टेबल ने कहा, ‘सरकार ने हमें लूट लिया है।’ इसके साथ वह सरकार पर जमकर बरसा और वीडियो के अंत में पीएम मोदी के खिलाफ भी अपशब्द इस्तेमाल किए। उसने वीडियो में पीएम को दो गंदी गालियां भी दीं। बता दें कि वीडियो वायरल होते ही इस पर लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं भी आने लगी हैं।
National Hindi News, 31 May 2019 LIVE Updates: पढ़ें आज की बड़ी खबरें
Bihar News Today, 31 May 2019: आज की बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
मामले में डीसीपी ने क्या कहाः बता दें कि इस मामले में डीसीपी सुधीर देसाई ने कहा है कि मामले को गंभीरता से लिया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि मामले की जानकारी मिलते ही कॉन्स्टेबल को निलंबित भी कर दिया गया है और उस पर कार्रवाई की जा रही है।