Gujarat News: गुजरात के खेड़ा जिले में सोमवार रात एक गरबा कार्यक्रम में पथराव करने के आरोप में गिरफ्तार किए गए लोगों को कथित तौर पर पब्लिक के सामने पिटाई करने का वीडियो वायरल हुआ है, जिसके बाद विवाद बढ़ गया है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि खंभे से बंधे युवकों की सादे कपड़ों में पुलिस पिटाई कर रही है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि पुलिसकर्मियों द्वारा कहे जाने पर आरोपी मौके पर मौजूद लोगों से हाथ जोड़कर माफी मांगते हैं। इस दौरान भीड़ जयकारे लगाती नजर आ रही है। इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रिया आ रही है। वहीं, पूरे मामले में पुलिस की इस कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए विपक्ष ने सरकार को घेरा है।
150 लोगों की भीड़ ने किया था पथराव, 43 की हुई पहचान
पुलिस अधिकारी ने बताया कि करीब 150 लोगों की भीड़ ने सोमवार रात उंधेला गांव में एक मंदिर परिसर में गरबा कर रहे लोगों पर पथराव किया। पुलिस उपाधीक्षक वी. आर. बाजपेयी ने बताया कि मातर पुलिस थाने में मामला दर्ज होने के बाद 13 लोगों को हिरासत में लिया गया। उन्होंने बताया कि घटना के बाद गांव में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि गांव के सरपंच ने मंदिर में गरबा का आयोजन किया था और मुस्लिम समुदाय की भीड़ ने इस आयोजन को रोकने की कोशिश की। प्राथमिकी के अनुसार, 43 आरोपियों की पहचान उनके नाम से की गई है।
गांव के सरपंच इंद्रवदन पटेल ने हमारे सहयोगी द इंडियन एक्सप्रेस को बताया, “पुलिस ने 43 आरोपियों में से दस को गिरफ्तार किया, उन्हें मौके पर लेकर आई, जहां गरबा का आयोजन किया गया था और उन्हें वहीं पर सजा दी गई।” पुलिस ने पुष्टि की है कि पिछली रात गरबा के आयोजन को बाधित करने के आरोप में गिरफ्तार किए गए सभी दस मुस्लिम समुदाय से थे। वहीं, वायरल वीडियो पर खेड़ा जिले के एसपी राजेश गढ़िया ने कहा कि वह इस वीडियो को देखेंगे।