गुजरात के महिसागर जिले में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। जिले के अजन्वा गांव में एक शख्स को सांप ने काट लिया था, इससे गुस्साए शख्स ने बाद में सांप को ही काट डाला। इतना ही नहीं उसने सांप को खाने की कोशिश भी की। शनिवार (04 मई) को हुए इस घटनाक्रम में सांप के शिकार हुए 70 वर्षीय किसान पर्वत गाला बारिया को गोधरा ले जाया गया लेकिन वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

गुस्सा आया तो सांप को मुंह में रख लियाः मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पर्वत को जब सांप ने काटा तो उसने उल्टी करके सारा जहर उसी पर डालने की कोशिश की। बदले की आग में जल रहे इस शख्स ने सांप को पकड़ा और उसे मुंह में डाल लिया। बारिया की बहू ने मीडिया से बातचीत में बताया कि उसने इस घटनाक्रम के बारे में एक प्रत्यक्षदर्शी रिश्तेदार ने उसे जानकारी दी।

National Hindi News, 05 May 2019 LIVE Updates: दिनभर की अहम खबरों के लिए क्लिक करें

चार घंटे चला इलाज, फिर हो गई मौतः बहू ने बताया, ‘रिश्तेदार ने सांप उनसे लिया और उसे जला दिया और अस्पताल में ससुर के साथ ही रहे।’ पहले पीड़ित किसान को लुनावड़ा के अस्पताल ले जाया गया था, लेकिन बाद में एक निजी अस्पताल रैफर किया गया। इसके बाद उसे वहां से गोधरा के सरकारी अस्पताल में ले जाया गया, जहां करीब चार घंटे तक अस्पताल में इलाज चला लेकिन उसकी मौत हो गई।

 

ग्रामीण इलाकों में किसानों को खेत में काम करते वक्त कई बार सांप-बिच्छू समेत अन्य जहरील जीव-जंतु अपना शिकार बना लेते हैं। सही समय पर इलाज न मिलने के चलते कई बार लोगों की मौत हो जाती है। सर्पदंश के चलते मौत की घटनाएं अक्सर सामने आती रहती हैं, इसके बावजूद ग्रामीण स्तर पर इलाज की पर्याप्त सुविधाएं अब तक विकसित नहीं हो पाई हैं।