देश के युवा नेताओं की बात करें तो गुजरात में पटेल समुदाय के आंदोलन का चेहरा माने जाने वाले हार्दिक पटेल युवा नेताओं की सूची में जरुर शामिल किए जाएंगे। हार्दिक पटेल की अभी तक शादी नहीं हुई है। ऐसे में स्वभाविक है कि कई बार कार्यक्रमों के दौरान उनकी शादी की बात भी गाहे-बगाहे उठ ही जाती है। ऐसा ही कुछ गुजरात के मोरबी में बगथाला गांव में हुए एक कार्यक्रम के दौरान भी हुआ। दरअसल हार्दिक पटेल इस गांव में एक जनसभा को संबोधित करने के लिए गए हुए थे। इसी दौरान हार्दिक पटेल के सहयोगी राकेश पटेल ने कहा कि ‘हार्दिक पटेल को बिहार का दौरा करना चाहिए और किसी बिहार की लड़की से शादी करनी चाहिए।’ बता दें कि राकेश पटेल बिहार के ही निवासी हैं और पटेल आरक्षण को लेकर हार्दिक पटेल के सहयोगी हैं।

हार्दिक पटले को बिहार की लड़की से शादी की बात कहने से पहले राकेश पटेल ने कहा कि बिहार में लिंग अनुपात काफी अच्छा है। उन्होंने कहा कि ‘गुजरात के पटेल समुदाय को यदि गुजरात में अच्छी पत्नी नहीं मिलती है तो उन्हें बिहार की लड़की से शादी करनी चाहिए।’ राकेश पटेल के इस प्रस्ताव पर भीड़ में शामिल सभी लोगों यहां तक कि हार्दिक पटेल ने भी तालियां बजाकर स्वागत किया। डीएनए इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, हार्दिक के एक अन्य सहयोगी ने राकेश पटेल के शादी के प्रस्ताव पर खुशी जतायी और कहा कि हमें उनका यह प्रस्ताव मानना चाहिए। वह शादी का यह प्रस्ताव लेकर विशेष तौर पर बिहार से गुजरात आए हैं। युवाओं का बड़ा तबका राकेश पटेल के इस प्रस्ताव से काफी उत्साहित भी नजर आ रहा है।

हालांकि जिस मकसद से हार्दिक पटेल इस जनसभा को कर रहे थे, उसके लिए स्थानीय लोग ज्यादा उत्साहित नहीं दिखाई दिए। दरअसल हार्दिक पटेल एक बार फिर से आरक्षण की मांग को लेकर आंदोलन करने की योजना बना रहे हैं, लेकिन अभी तक उन्हें लोगों का उतना समर्थन नहीं मिल पा रहा है, जैसी कि उन्होंने उम्मीद की थी। अपने भाषण के दौरान हार्दिक पटेल ने कहा भी कि ‘आंदोलन तब तक सफल नहीं होगा, जब तक सभी लोग दिल से इसका समर्थन नहीं करेंगे। यदि किसानों की कर्ज माफी की जाती है तो इससे सिर्फ हार्दिक पटेल का ही कर्ज माफ नहीं होगा, बल्कि इससे सभी को फायदा मिलेगा। लेकिन यदि आप लोग आंदोलन का समर्थन नहीं करेंगे तो यह सफल नहीं हो सकता है।’ इस जनसभा के दौरान पूर्व भाजपा विधायक कानु कलसारिया भी मंच पर मौजूद थे।