सड़क पर बैठे आवारा पशु अक्सर हादसों का कारण बन जाते हैं। प्रशासन के तमाम दावों के बीच देश के लगभग हर शहर की मुख्य सड़कों पर मवेशियों का जमावड़ा लगा हुआ दिख जाता है। ऐसे में गुजरात के अहमदाबाद में प्रशासन ने नई तरकीब लगाई है। यहां महानगरपालिका ने आवारा पशुओं के खिलाफ एक अभियान चलाया है। अभियान में लोगों के साथ मिलकर आवारा मवेशियों पर नियंत्रण की कोशिश की गई है। इसके तहत जो भी शख्स आवारा पशु को पकड़कर लाएगा उसे 500 रुपए दिए जाएंगे।

ऐसे करें अप्लाईः निगम अधिकारियों का मानना है कि इससे समस्या का हल भी हो जाएगा और लोगों को रोजगार भी मिल जाएगा। प्राप्त जानकारी के मुताबिक इस काम को करने के इच्छुक लोगों को निगम की वेबसाइट से एक आवेदन फॉर्म डाउनलोड करना होगा। फिर इसे भरकर सबमिट करना होगा। निगम कार्यालय से यह फॉर्म निशुल्क लिया जा सकता है। पशुओं को पकड़ने वालों को पुलिस सुरक्षा भी दी जा रही है।

National Hindi News, 09 June 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की तमाम अहम खबरों के लिए क्लिक करें

छोड़ने वालों से वसूली, पकड़ने वालों को इनामः निगम के मुताबिक आवेदकों के फॉर्म मिलने के बाद अलग-अलग इलाकों के हिसाब से वॉलिंटियर्स का ग्रुप बनाया जाएगा। निगम अपने मवेशियों को सड़कों पर छोड़ने वाले पशु मालिकों से भी वसूली करता है। एक रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 8 सालों में इस सिलसिले में करीब डेढ़ करोड़ रुपए की वसूली की जा चुकी है। पिछले दो महीने में करीब ढाई हजार मवेशी पकड़े गए हैं, वहीं 35 लाख रुपए की वसूली की गई है। फिलहाल इस योजना में शामिल होने को लेकर लोगों की प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। लेकिन निगम की पहल की लोग तारीफ कर रहे हैं। माना जा रहा है कि इससे लोगों को राहत मिल सकती है।

Bihar News Today, 09 June 2019 Live Updates: दिनभर की बड़ी खबरों के लिए क्लिक करें