Jamnagar Plane Crash: गुजरात के जामनगर में सेना का जगुआर विमान क्रैश हो गया है। क्रैश होते ही विमान में  भीषण आग भी लग गई। अभी के लिए मौके पर एंबुलेंस पहुंच चुकी है, कई बड़े अधिकारी भी आने वाले हैं। खबर है कि इस विमान क्रैश में पायलट को गंभीर चोटें आई हैं। किस वजह से यह विमान क्रैश हुआ, अभी तक स्पष्ट नहीं है।

बताया जा रहा है कि जामनगर के सुवरडा गांव के बाहरी इलाके में यह विमान हादसा हुआ है। यह दुर्घटना इतनी बड़ी रही कि विमान के कई टुकड़े दूर-दूर तक जाकर गिरे। हादसे के तुरंत पूरे इलाके में धुएं का गुबार देखने को मिला, जो वीडियो वायरल हो रहे हैं उनमें भी आग की लपटें दूर-दूर तक दिखाई दे रही हैं। अभी के लिए वायुसेना के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं, हादसे का कारण जानने की कोशिश हो रही है, कई पहलुओं से जांच शुरू कर दी गई है। चिंता की बात यह है कि हादसे के वक्त विमान में दो पायलट थे, एक बुरी तरह जख्मी हैं तो दूसरे की तलाश जारी है।

इंडियन एयरफोर्स का विमान बागडोगरा में क्रैश

अब जगुआर जैट के साथ पहले भी ऐसे हादसे हो चुके हैं। कुछ दिन पहले ही हरियाणा के पंचकुला में भी जगुआर विमान ही क्रैश हुआ था। उस समय अंबाला एयरबेस से विमान ने उड़ान भरी थी, लेकिन हरियाणा के पंचकुला में वो हादसा हो गया। इस बार गुजरात के जामनगर में विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। जानकार मानते हैं कि जगुआर का यूं क्रैश होना कई सवालों को जन्म देता है, इसकी सुरक्षा पर भी गंभीर प्रश्न करता है।

इस हादसे के बारे में DM और कलेक्टर के.बी. ठक्कर ने कहा “आज जामनगर में वायु सेना का एक लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। एक पायलट को रेस्क्यू कर लिया गया है और उसे अस्पताल भेजा गया है…खुले मैदान में विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ था। सर्च और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। वैसे एक सवाल बड़ा उठता है- हवाई दुर्घटनाओं का बढ़ता खतरा- साजिश, लापरवाही या कम्युनिकेशन फेलियर?