गुजरात के गांधीनगर में एक आईएएस अधिकारी की अलग रह रही पत्नी ने रविवार को पति के घर की डेहरी पर जहर खाकर जान दे दी। उसकी मौत अस्पताल ले जाने पर हुई। अचानक हुई इस घटना से खलबली मच गई। आईएएस अधिकारी की पत्नी कथित तौर पर कुछ महीने पहले अपने गृह राज्य तमिलनाडु के एक गैंगस्टर के साथ भाग गई थी। वह एक बच्चे के अपहरण के मामले में भी शामिल थीं।
कुछ महीने पहले एक गैंगस्टर के साथ भाग गई थी
पुलिस के मुताबिक गुजरात इलेक्ट्रिसिटी रेग्युलेटरी कमीशन (GERC) के सचिव रंजीत कुमार जे (Ranjeeth Kumar J) का अपनी पत्नी सूर्या जे (45) से घरेलू विवाद चल रहा था। सूर्या कुछ महीने पहले तमिलनाडु के एक गैंगस्टर के साथ भाग गई थी। शनिवार की सुबह वह अपने पति के घर पहुंची तो उन्हें घर के अंदर नहीं जाने दिया गया। पति रंजीत कुमार ने अपने स्टाफ को उसे अंदर नहीं आने देने का निर्देश दिया था। इसके बाद पत्नी सूर्या ने घर के डेहरी पर ही जहर निगल लिया। उसे फौरन सिविल अस्पताल ले जाया गया, वहां उसकी मौत हो गई।
पुलिस के एक अधिकारी ने पत्रकारों को बताया, ”आईएएस अधिकारी रंजीत कुमार शनिवार को सूर्या के साथ तलाक की अर्जी को अंतिम रूप देने के लिए बाहर गये हुए थे। अंदर न जाने दिए जाने से परेशान होकर पत्नी ने जहर खा लिया और 108 (एम्बुलेंस हेल्पलाइन) पर कॉल किया।”
14 वर्षीय एक एक लड़के के अपहरण में भी थी आरोपी
पुलिस सूत्रों ने आशंका जताई कि सूर्या शायद मदुरई में 14 वर्षीय लड़के के अपहरण मामले में तमिलनाडु पुलिस की गिरफ्तारी से बचने के लिए अपने पति के घर गई होगी। घटना की पुलिस जांच कर रही है। इस मामले मौके पर मौजूद घर के स्टाफ से भी पुलिस पूछताछ कर रही है।
पुलिस ने ठाणे जिले के 28 वर्षीय आटोरिक्शा चालक के खिलाफ 17 वर्षीय एक नाबालिग लड़की का अपहरण करने और किसी अन्य व्यक्ति के साथ संबंध जारी रखने को लेकर उस पर तेजाब फेंकने की धमकी देने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की है।
एक पुलिस अधिकारी ने मीडिया वालों को बताया कि पीड़ित और आरोपी पहले से एक-दूसरे को जानते थे। शनिवार की सुबह करीब 10 बजे कल्याण-शील रोड पर विको नाका के पास आटोरिक्शा चालक नितेश गायकवाड़ ने लड़की को जबरन अपने रिक्शे में खींच कर बिठाया और उसके हेडफोन छीनकर फेंक दिए। पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी ने पीड़ित का सिर रिक्शे की लोहे की छड़ से टकराया और उसे लेकर चला गया।
कुछ दूर जाकर गायकवाड़ ने एक पेड़ के नीचे रिक्शा रोका, पीड़ित के हाथ और गला दबाते हुए उसने उस पर किसी अन्य व्यक्ति के साथ संबंध रखने का आरोप लगाया। अधिकारी ने बताया कि आरोपी ने नाबालिग को अपने साथ संपर्क बनाए रखने को कहा और धमकी दी कि अगर उसने ऐसा करने से मना किया तो वह उसकी पढ़ाई बाधित कर देगा और उसके चेहरे पर रसायन फेंक देगा।