गुजरात के गोधरा में एक 24 वर्षीय मुस्लिम युवती को तलवारों से लैस कुछ लोग दिनदहाड़े एक व्यस्त सड़क से अगवा करके ले गए। घटना के एक दिन बाद भी पुलिस इस मामले में युवती का पता नहीं लगा पाई है। अगवा युवती का पति हिंदू है। उसने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी के घरवालों ने ही उसे अगवा किया है। पति का कहना है कि पत्नी के घरवाले दोनों के धर्म अलग-अलग होने की वजह से इस शादी से खुश नहीं थे। पति का नाम राजेंद्र सेनवा है। 25 वर्षीय राजेंद्र ने अपनी शिकायत में शक जताया है कि उसकी पत्नी उज्मा हाफिज इस्माइल पटेल को अगवा किए जाने में पत्नी के बड़े भाई और पिता का हाथ है।
शिकायत में राजेंद्र ने कहा कि उसे मकान मालिक ने जानकारी दी कि अल्पसंख्यक समुदाय के कुछ अज्ञात लोग होंडा सिटी और आई10 कार में सवार होकर आए थे। उन्होंने एक भीड़भाड़ वाली सड़क से उज्मा को अगवा कर लिया। उज्मा उस वक्त अपने घर के नजदीक स्थित एक ब्यूटी पार्लर जा रही थी। अपहरण की यह घटना एक सीसीटीवी कैमरे में दर्ज हो गई। मौके पर मौजूद लोगों ने भी अपने सेलफोन में इसे रिकॉर्ड कर लिया। पुलिस के मुताबिक, उज्मा आणंद की रहने वाली है, जबकि राजेंद्र का परिवार खेड़ा में रहता है। दोनों 2013 में आणंद सथित एमएस पटेल आर्ट्स कॉलेज में पढ़ते थे। पांच साल के रिश्ते के बाद, दोनों ने शादी करने का फैसला किया था।
पुलिस के मुताबिक, अपने परिवारों से रजामंदी न मिलने के डर से, दोनों इंदौर भाग गए और इस साल जून में शादी कर ली। दोनों इस साल सितंबर में गोधरा लौटे और एक किराए के मकान में रहने लगे। राजेंद्र ने सड़क पर खाने के एक ठेले पर काम करना शुरू कर दिया। वहीं, उज्मा एक ब्यूटी पॉर्लर पर ब्यूटीशियन की क्लास करने लगी। गोधरा पुलिस ने उज्मा की तलाश में खेड़ा ,इंदौर और आणंद के लिए टीमें रवाना की हैं। पुलिस के मुताबिक, आणंद में जिस घर में उज्मा का परिवार रहता है, वो बंद मिला है। वहीं, पड़ोसियों का कहना है कि परिवार दो दिन पहले घर छोड़कर चला गया।
