गुजरात के पंचमहल जिले के घोघम्बा तालुका में Gujarat Fluorochemical Limited (GFL) कंपनी में बॉयलर फट गया और इस वजह से गैस का रिसाव हो गया। इस वजह से 25 मजदूर घायल हो गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

कम से कम पांच मजदूर गंभीर रूप से जल गए हैं जबकि कुछ गैस रिसाव की वजह से गंभीर रूप से प्रभावित हुए हैं।

पंचमहल के जिला कलेक्टर अजय दहिया ने कहा, “बुधवार को हुई घटना के बाद हमने 15 एम्बुलेंस मौके पर भेजी… प्लांट में विस्फोट हुआ और उसके बाद गैस रिसाव हुआ जिससे 25 कर्मचारी प्रभावित हुए… उन्हें उप-ज़िला अस्पताल (हलोल में) के साथ-साथ दो प्राइवेट अस्पतालों – मां और कृपालु में ले जाया गया है।”

जोरदार धमाका…, एसी फटने से तीन लोगों की गई जान

जिला कलेक्टर अजय दहिया ने कहा कि घायल मजदूरों के स्वास्थ्य की जांच चल रही है और जिन्हें बेहतर इलाज की जरूरत है उन्हें वडोदरा भेजा जाएगा।

प्रशासन ने बताया कि मामले की जांच जारी है और पता लगाया जा रहा है कि घटना किस वजह से हुई। पंचमहल जिले के पुलिस अधीक्षक हरेश दुधात और अतिरिक्त जिला कलेक्टर जे.जे. पटेल भी घटनास्थल पर पहुंचे।

पटना में TRE-4 की भर्ती प्रक्रिया को लेकर हंगामा, पुलिस ने अभ्यर्थियों पर किया लाठीचार्ज