गुजरात के बनासकांठा में स्थित एक पटाखा फैक्ट्री में आग लगने से 21 लोगों की मौत की खबर है। डीसा में मौजूद इस कंपनी में जिस समय विस्फोट हुआ, उस समय फैक्टरी में पटाखे बनाए जा रहे थे। अधिकारियों ने बताया कि कर्मचारियों के परिवार के सदस्य भी परिसर में रहते थे और वे भी मलबे में दब गए। कलेक्टर मिहिर प्रवीणकुमार पटेल ने देर शाम कहा, “…अब तक 21 शव बरामद किए गए हैं। इस फैक्ट्री में रहने और काम करने वाले ज़्यादातर मज़दूर और उनके परिवार मध्य प्रदेश के देवास और हरदा ज़िलों के हैं। हम देवास और हरदा ज़िलों के डीएम के संपर्क में हैं।
डीसा की उपमंडल मजिस्ट्रेट नेहा पांचाल ने बताया कि औद्योगिक क्षेत्र में स्थित फैक्टरी में विस्फोट के कारण आग लगने और इमारत के कुछ हिस्से ढह जाने से कई लोग मलबे में दब गए।
आग में झुलसकर हुई मौत
बनासकांठा SP अक्षयराज मकवाना ने कहा, “घटना में 21 लोगों की मृत्यु हो गई है, स्लैब के ढह जाने से लोगों की मृत्यु हुई है। हमने FIR दर्ज की है। आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।” बनासकांठा कलेक्टर मिहिर पटेल ने कहा, “अभी तक फैक्ट्री के मलबे से 13 शव निकाले जा चुके हैं। पूरा RCC स्लैब ढह गया था। राहत दल मलबा हटा रहा है। इस घटना में घायल हुए चार लोगों की हालत स्थिर है। पुलिस जांच जारी है, आगे की जांच के लिए FSL टीम को बुलाया गया है।”
बचाव कार्य के लिए SDRF की टीम मौजूद
एसडीएम ने बताया कि घटनास्थल से मलबा हटाने और उसमें दबे लोगों को बचाने के लिए अभियान जारी है। अधिकारियों के अनुसार डीसा नगरपालिका के दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पा लिया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बचाव कार्य में सहायता के लिए राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) की एक टीम भी घटनास्थल पर मौजूद है।
नोएडा के अट्टा मार्केट में लगी भीषण आग, बचने के लिए कई लोग इमारत से कूदे
इससे पहले बनासकांठा की SDM नेहा पांचाल ने बताया था, “प्राथमिक सूचना के आधार पर यहां पर ब्लास्ट हुआ था। ब्लास्ट के कारण स्लैप गिर जाने से काफी लोग फैक्ट्री के अंदर फंस गए। हमें पास 2 से 3 लोगों की मौत की सूचना मिली है। सभी टीमें यहां पर मौजूद हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। 6 घायलों को अस्पताल भर्ती करवाया गया है।”
ओडिशा के कटक में शॉपिंग मॉल में आग
वहीं, दूसरी ओर राजस्थान के ब्यावर में रसायन कारखाने में खड़े एक टैंकर से हानिकारक गैस का रिसाव होने पर इसकी चपेट में आकर फैक्टरी के मालिक समेत तीन लोगों की मौत हो गई। गैस के प्रभाव से तबीयत खराब होने पर 50 से अधिक लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिला कलेक्टर महेन्द्र खड़गावत ने बताया कि सोमवार देर रात रिहायशी इलाके में स्थित कारखाने में गैस रिसाव हुआ जिसके कारण 53 लोग बीमार हो गए। उन्होंने बताया कि कारखाने के मालिक और दो अन्य की मौत हो गई है। उन्होंने कहा कि यह कारखाना अवैध रूप से चल रहा था। उन्होंने कहा कि हालात पर जल्द ही काबू पा लिया गया। पढ़ें- देश दुनिया की तमाम बड़ी खबरों के लेटेस्ट अपडेट्स
(भाषा के इनपुट के साथ)