Bhupendra Patel Shapath Grahan Samaroh: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने गांधीनगर में गुजरात के नए कैबिनेट की जमकर सराहना की। पीएम मोदी ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल (CM Bhupendra Patel) की टीम को उर्जावान बताया और शुभकामनाएं दी। इससे पहले उन्होंने हेलीपैड मैदान में आयोजित भूपेंद्र पटेल के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लिया और जनता का अभिवादन किया।

इस मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट में लिखा, “पीएम नरेंद्र मोदी ने भूपेंद्र पटेल को शपथ लेने पर ट्वीट कर बधाई दी। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, “गुजरात के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर भूपेंद्र भाई पटेल जी को बहुत-बहुत बधाई। मैं उन सभी को भी बधाई देना चाहता हूं जिन्होंने मंत्री के रूप में शपथ ली। यह एक ऊर्जावान टीम है जो गुजरात को और भी नई ऊंचाइयों पर ले जाएगी।”

वहीं भूपेंद्र पटेल सरकार को लेकर देश के गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर बधाई दी। उन्होंने लिखा, “श्री भूपेंद्र पटेल को पुनः गुजरात के मुख्यमंत्री की शपथ लेने पर बधाई। गुजरात की जनता ने भाजपा की विकास की राजनीति को अभूतपूर्व समर्थन दिया है। मुझे विश्वास है कि नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन में भूपेन्द्र जी की डबल इंजन सरकार गुजरात के गौरव व विकास को नए शिखर पर ले जाएगी।”

गौरतलब है कि भूपेंद्र पटेल के सीएम पद की शपथ लेने के बाद 16 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली। 8 विधायकों ने कैबिनेट मंत्री, 2 विधायकों ने राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और 6 विधायकों ने राज्य मंत्री पद की शपथ ली।

बता दें कि 12 दिसंबर को भूपेंद्र पटेल ने गुजरात के मुख्यमंत्री पद की शपथ (Bhupendra Patel Oath Ceremony) ली। उन्हें प्रदेश के राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने सीएम पद की शपथ दिलाई। वहीं भूपेंद्र पटेल के शपथ लेने के बाद कनुभाई देसाई, बलवंत सिंह राजपूत और ऋषिकेश पटेल ने कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली। भूपेंद्र पटेल सरकार में कुल 16 मंत्रियों ने शपथ ली।

इस दौरान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान, कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई समेत अन्य नेता मंच पर मौजूद रहे।

Live Updates

Gujarat CM Oath Ceremony: भूपेंद्र पटेल ने दोपहर दो बजे सीएम पद की शपथ ली। वो पाटीदार नेता के तौर पर पहले ऐसे नेता हैं, जिन्हें लगातार दूसरी बार गुजरात की कमान मिली है।

21:40 (IST) 11 Dec 2022
Bhupendra Patel साल 2017 में बने थे पहली बार विधायक

साल 2017 में गुजरात के भूपेंद्र पटेल (Bhupendra Patel) ने पहली बार घाटलोडिया विधानसभा से विधासभा चुनाव लड़ा और रिकॉर्ड 1.17 लाख वोटों से जीतकर विधानसभा पहुंचे।

20:34 (IST) 11 Dec 2022
प्यार से लोग भूपेंद्र पटेल (Bhupendra Patel) को दादा भी कहते हैं

गुजरात में लगातार दूसरी बार सीएम बनने वाले पहले पाटीदार नेता भूपेंद्र पटेल को लोग प्यार से दादा भी कहते हैं। पटेल का जन्म 15 जुलाई 1962 में अहमदाबाद में हुआ।

17:06 (IST) 11 Dec 2022
Gujarat में AAP को झटका, विधायक भूपत भायाणी का BJP को समर्थन का ऐलान

गुजरात के जूनागढ़ जिले के विसवादार विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के टिकट पर चुनाव जीते भूपत भायाणी (Bhupat Bhayani) बीजेपी के संपर्क में हैं। AAP MLA भूपत भायाणी ने BJP को बाहर से समर्थन देने का ऐलान किया है।

15:23 (IST) 11 Dec 2022
राजनीतिक गुरू आनंदीबेन पटेल (Anandi Ben Patel) को छोडे़ेंगे पीछे

गुजरात (Gujarat) में लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के साथ ही भूपेन्द्र पटेल (Bhupendra Patel) राज्य में लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री (CM) बनने के साथ ही अपनी राजनैतिक गुरू आनंदीबेन पटेल को पीछे छोड़ देंगे।

15:17 (IST) 11 Dec 2022
CM बनने के साथ ही Bhupendra Patel बनाएंगे ये Record

गुजरात में बीजेपी की प्रचंड जीत के बाद सोमवार (12 दिसंबर) को भूपेंद्र पटेल (Bhupendra Patel) दूसरी बार गुजरात के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। इसके साथ ही भूपेन्द्र पटेल गुजरात की राजनीति में एक नया रिकॉर्ड बनाएंगे। दरअसल वे पहले ऐसे पाटीदार नेता बन जाएंगे जो लगातार दूसरी बार राज्य के मुख्यमंत्री की शपथ ग्रहण करेंगे।

14:33 (IST) 11 Dec 2022
AAP विधायक बीजेपी में हो सकते हैं शामिल

जूनागढ़ जिले की विसावदर सीट से आम आदमी पार्टी विधायक भूपत गांडुभाई भयाणी बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। सूत्रों के अनुसार सोमवार दोपहर दो बजे वह बीजेपी का दामन थाम सकते हैं।

10:54 (IST) 11 Dec 2022
हार्दिक पटेल भी बन सकते मंत्री

पाटीदार आंदोलन की अगुवाई करने वाले हार्दिक पटेल भी भूपेंद्र सरकार में मंत्री बन सकते हैं। हार्दिक विरमगाम सीट से विधायक चुने गए हैं।

10:51 (IST) 11 Dec 2022
कैलाश चौधरी, हर्ष सांघवी बन सकते मंत्री

बानस डेयरी के चेयरमैन कैलाश चौधरी, मजूरा से विधायक हर्ष सांघवी भूपेंद्र सरकार में मंत्री बन सकते हैं ।

10:11 (IST) 11 Dec 2022
पीएम मोदी शपथग्रहण में होंगे शामिल

भूपेंद्र पटेल सोमवार यानी 12 दिसंबर को गुजरात के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। इस मौके पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी वहां मौजूद होंगे ।

गुजरात में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव (Assembly Election) में बीजेपी को 156 सीटों पर जीत हासिल हुई है। वहीं कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। कांग्रेस को 17 सीटें म‍िली हैं। आम आदमी पार्टी (AAP) को पांच सीटों पर जीत हासिल हुई है। अन्य के खाते में भी चार सीटें गई है। भाजपा की यह जीत ऐत‍िहास‍िक है। जहां, इस बार उसे सर्वाध‍िक सीटें म‍िली हैं, वहीं 1995 से लगातार एक बार फ‍िर राज्‍य में बीजेपी की ही सरकार बनी।