Gujarat Assembly Election 2022: 2015-16 में पाटीदार आरक्षण आंदोलन का चेहरा रहे भाजपा नेता हार्दिक पटेल (Hardik Patel) ने मंगलवार को अहमदाबाद (Ahmedabad) जिले के विरमगाम (Viramgam) निर्वाचन क्षेत्र से आगामी विधानसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है। हार्दिक पटेल (Hardik Patel) ने विरमगाम (Viramgam) को जिले का दर्जा दिलाने के अपने वादे को सामने रखते हुए करते हुए एक घोषणा पत्र जारी किया है।

“विरमगाम की जनता लड़ रही है चुनाव”

नामांकन दाखिल करने से पहले हार्दिक ने विरमगाम कस्बे में एक जनसभा को संबोधित किया और कहा कि वह नहीं बल्कि विरमगाम की जनता यह चुनाव लड़ रही है। इस जनसभा में उनके साथ भाजपा में उनके साथी नेता अल्पेश ठाकोर केंद्रीय मंत्री महेंद्र मुंजापारा राज्य भाजपा महासचिव प्रदीपसिंह वाघेला और विरमगाम के पूर्व विधायक वजुभाई डोडिया तेजश्रीबेन पटेल और प्रागजीभाई पटेल जैसे पार्टी के वरिष्ठ नेता शामिल हुए। इस दौरान कई धर्मगुरु भी इस जनसभा में शामिल हुए।

कार्यक्रम में अपने संबोधन में हार्दिक ने कहा कि आज मैं ही नहीं बल्कि विरमगाम विधानसभा क्षेत्र के तीन लाख लोग नामांकन दाखिल करने जा रहे हैं। हम यह नामांकन भाजपा प्रत्याशी को जिताने या विपक्षी उम्मीदवार को हराने के लिए नहीं बल्कि 10 वर्षों से विकास से वंचित विरमगाम के लोगों की जीत के लिए दाखिल कर रहे हैं।

Gujarat Election 2022: कम सीटों के साथ क्या BJP बना सकती है सरकार? देखें वीडियो

क्षेत्र के लिए जारी किया घोषणा पत्र

हार्दिक पटेल ने इस दौरान अपना एक घोषणा पत्र जारी किया जिसमें उन्होने एक आधुनिक खेल परिसर का निर्माण अहमदाबाद की कांकरिया झील की तर्ज पर ऐतिहासिक मुनसर और गंगासर झीलों का पुनर्विकास, कला, वाणिज्य और विज्ञान महाविद्यालयों की स्थापना, एक उचित सीवरेज नेटवर्क का निर्माण जैसों मुद्दों को  शामिल किया। उन्होने कहा कि 1.25 लाख रुपये मासिक वेतन का उपयोग पशु पाउंड और शिक्षा और निर्वाचन क्षेत्र में सामाजिक कार्यों के लिए करेंगे।

अपने भाषण के दौरान हार्दिक पटेल ने कहा कि मीडिया ने उनकी इस सीट पर लड़ाई को कठिन बताया है लेकिन भगवान केवल उन्हें ही मुश्किलें देते हैं जिनके पास उन कठिनाइयों से लड़ने की ताकत होती है। हार्दिक के साथी और भाजपा के नेता अल्पेश ठाकोर ने हार्दिक को फाइटर बताया। ठाकोर ने कहा कि एक जन नेता को एक ऐसा सेनानी होना चाहिए जो लोगों के मुद्दों को आवाज दे सके। उन्हें आपके विकास के लिए हमेशा मेहनत करते रहना चाहिए। और आपको यहां हार्दिक पटेल से बेहतर उम्मीदवार नहीं मिल सकता है।