गुजरात विधानसभा के लिए पहले चरण के मतदान में अब दो ही हफ्ते रह गये हैं। इसको लेकर सभी दलों का चुनाव प्रचार अभियान तेजी से जारी है। भाजपा और आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता लगातार गुजरात दौरे पर हैं, जबकि कांग्रेस की ओर से अब भी कई बड़े नेताओं का दौरा होना बाकी है। आम आदमी पार्टी ने तो ईशुदान गढ़वी को सीएम पद का अपना प्रत्याशी भी घोषित कर दिया है। इस बार एआईएमआईएम के नेता असदुद्दीन ओवैसी भी गुजरात में सक्रिय हैं।
फिलहाल आम जनता किस पार्टी को सत्ता पर बैठाने जा रही है और किसे दूर रखेगी, यह तो अभी साफ नहीं है, लेकिन सर्वे में कई तरह की बातें निकल कर आ रही हैं। मीडिया में आम जनता के रुख को लेकर लगातार खबरें चल रही हैं। सी-वोटर सर्वे में आम लोगों से ऐसे कई तरह के सवाल पूछे गये। जनता अपना फैसला एक और पांच दिसंबर को मतदान करके करेगी।
जब लोगों से यह सवाल पूछा गया कि ईशुदान गढ़वी को सीएम चेहरा घोषित करने से AAP को फायदा होगा या नुकसान? तो 53 फीसदी लोगों ने कहा कि फायदा होगा, जबकि 32 फीसदी लोगों ने कहा कि नुकसान होगा। 15 फीसदी लोगों ने अपनी राय दी कि इसका कोई असर नहीं है। हालांकि आम आदमी पार्टी को उम्मीद है कि इस बार जनता गुजरात में बदलाव करेगी और उनको अवसर अवश्य देगी। पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम कट्टर ईमानदार हैं, इसलिए जनता हमको वोट देगी। अब इस पर से अंतिम पर्दा तो आठ दिसंबर को उठेगा, जब चुनाव के नतीजे आएंगे।
राज्य में सत्तारूढ़ भाजपा के सामने 27 साल से चली आ रही अपनी सत्ता को बचाने की चुनौती है तो आम आदमी पार्टी के पास दिल्ली, पंजाब के बाद वहां पर सत्ता में कब्जा जमाने का बड़ा लक्ष्य है। दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी के सामने भी लंबे समय से सत्ता से दूर रहने का अपना सिलसिला खत्म करने का बड़ा मुकाबला है।
कांग्रेस ने प्रचार के लिए अब जारी की स्टार नेताओं की सूची
फिलहाल, मंगलवार को कांग्रेस पार्टी ने अपने 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की, जिसमें पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी और कई अन्य वरिष्ठ नेता शामिल हैं। पार्टी के इन स्टार प्रचारकों की सूची में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह, कमलनाथ, सचिन पायलट, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जगदीश ठाकोर और प्रदेश प्रभारी रघु शर्मा के नाम भी शामिल हैं।