Gujarat Election 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव इसी साल के आखिर में होने वाले हैं। इसकी तारीखों का ऐलान भी जल्द हो सकता है। इस बीच चुनाव आयोग गुजरात सरकार में मुख्य सचिव और डीजीपी पर अपनी नाराजगी जताई है। दरअसल विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर चुनाव आयोग ने ट्रांसफर-पोस्टिंग की रिपोर्ट नहीं मिलने पर अधिकारियों को तलब किया है।
क्या है मामला:
दरअसल गुजरात विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर चुनाव आयोग अपनी तैयारियों में जुटा हुआ है। इस बीच चुनाव से जुड़ी ट्रांसफर और पोस्टिंग रिपोर्ट न मिलने पर चुनाव आयोग ने गुजरात सरकार के अधिकारियों को तलब किया है। आयोग ने राज्य के मुख्य सचिव और डीजीपी से इस मामले में रिपोर्ट मांगी की है और पूछा है कि आखिर उन्होंने यह रिपोर्ट दाखिल क्यों नहीं की।
30 सितंबर तक भेजना था रिपोर्ट:
गौरतलब है कि नियमों के अनुसार चुनाव कराने के लिए जिम्मेदार अधिकारियों को उनके गृह जिलों या उन स्थानों पर तैनात नहीं किया जा सकता है। बता दें कि 1 अगस्त को चुनाव आयोग ने चुनाव के मद्देनजर तबादले और पोस्टिंग के लिए दिशा-निर्देश भेजा था। इसके साथ आयोग ने 30 सितंबर तक इस बारे में रिपोर्ट भेजने को कहा था।
चुनाव आयोग के निर्देश के बाद भी गुजरात सरकार की तरफ से आयोग को कोई रिपोर्ट नहीं भेजी गई। अहम बात यह भी है कि चुनाव आयोग की तरफ से 19 अक्टूबर को मुख्य सचिव और डीजीपी को रिपोर्ट देने के लिए एक पत्र भी लिखा गया लेकिन उसके बाद भी इस पर रिपोर्ट नहीं भेजी गई।
दिवाली के बाद आ सकती हैं चुनाव की तारीखें:
मालूम हो कि गुजरात में इस साल के अंत तक राज्य में विधानसभा चुनाव होने की संभावना है। वहीं गुजरात विधानसभा का कार्यकाल 18 फरवरी को समाप्त हो रहा है। माना जा रहा है कि दिवाली के बाद गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर तारीखों का ऐलान कभी भी हो सकता है।