Gujarat By-poll 2019: बीजेपी ने देश के विभिन्न राज्यों में 38 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए 38 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा रविवार (29 सितंबर) को की। इन सीटों पर 21 अक्टूबर को उपचुनाव होंगे। पार्टी ने गुजरात उपचुनाव में कांग्रेस के पूर्व विधायक अल्पेश ठाकोर को मैदान में उतारने का फैसला किया है। उन्हें राधनपुर विधानसभा सीट से टिकट दिया गया है। बता दें कि 2017 में कांग्रेस के टिकट पर चुने गए ठाकोर ने बीजेपी में शामिल होने के लिए विधायक के पद से इस्तीफा दे दिया था। वह अब राधनपुर से चुनाव लड़ेंगे। अल्पेश ने इसी सीट पर पहले जीत हासिल की थी। कांग्रेस छोड़ चुके एक और नेता धवलसिंह नरेंद्रसिंह जाला भी बीजेपी के टिकट पर बायद से चुनाव लड़ेंगे।

गुजरात में बीजेपी ने इन पर लगाया दांव: बीजेपी ने गुजरात की 6 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। इसके तहत थरड सीट पर जीवरभाई जगतभाई पटेल, राधनपुर पुर अल्पेशभाई खोदाभाई ठाकोर, खेरलू पर अजमलभाई वालाजी ठाकोर, बायद से धवलसिंह नरेंद्र सिंह जाला, अमरईवाड़ी पर जगदीशभाई पटेल व लूनावाड़ा सीट पर जिग्नेशभाई सेवक को उतारा गया है।

National Hindi News, 30 September 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक

इतनी सीटों पर होना है उपचुनाव: बीजेपी कार्यालय की ओर से जारी बयान के अनुसार, पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने इन नामों को अंतिम रूप दिया। इन 38 सीटों में से 10 सीटें उत्तर प्रदेश, 6 सीटें गुजरात, 5 सीटें केरल, 4 सीटें असम, 2-2 सीटें हिमाचल प्रदेश, पंजाब और सिक्किम व एक-एक सीट बिहार, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, मेघालय, ओडिशा, राजस्थान और तेलंगाना से है।

21 अक्टूबर को होंगे उपचुनाव: उल्लेखनीय है कि देश के विभिन्न राज्यों की 51 विधानसभा सीटों पर 21 अक्टूबर को उपचुनाव होंगे। इसी दिन हरियाणा और महाराष्ट्र में भी विधानसभा चुनाव कराए जाएंगे। बीजेपी से जुड़े सूत्रों का दावा है कि बीजेपी बाकी सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा जल्द करेगी।