बिहार के छपरा में ट्रेन हादसा होने की खबर सामने आई है। यहां छपरा और बलिया के बीच गौतम स्थान स्टेशन के पास ताप्ती-गंगा एक्सप्रेस के 14 डिब्बे पटरी से उतर गए। हादसे में चार लोगों के घायल होने की जानकारी मिली है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक यह ट्रेन छपरा से सूरत जा रही थी। ट्रेन सुबह 8 बजे छपरा से चली थी। घायलों को इळाज के लिए बस से छपरा भेजा गया। घटनास्थल पर मौजूद यात्रियों के लिए भी चाय, पानी और नाश्ता की बुनियादी सुविधाएं भी जुटाई गईं।
प्रभावित हुआ रेल यातायातः ताप्ती गंगा एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त होने से इस रूट पर रेल यातायात प्रभावित हो गया। सुरेमनपुर होकर जाने वाली सारी ट्रेनें प्रभावित हुई हैं। वाराणसी डीआरएम पीआरओ अशोक कुमार ने रेल यातायात पर असर की जानकारी दी। चश्मदीदों के हवाले से आईं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हादसे के वक्त ट्रेन की रफ्तार काफी तेज थी। अचानक जोरदार आवाज आई तो हड़कंप मच गया।
हादसे का कारण अभी स्पष्ट नहींः कई बड़े अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है। घटनास्थल पर हादसे के बाद टूटी हुई पटरियां देखी गईं। फिलहाल हादसे का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है। इस संबंध में जांच जारी है। रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।
National Hindi News Today LIVE: दिनभर की बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
[bc_video video_id=”5802946805001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]
ये हैं हेल्पलाइन नंबरः रेल प्रशासन ने हादसे के बाद यात्रियों के परिजनों की सुविधा के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं।
वाराणसीः 0542-2224742, 0542-2226768
बलियाः 9794843932
मऊः 9794843921
छपराः 06152-237807
