Gujrat Politics: गुजरात के मौजूदा भारतीय जनता पार्टी के विधायक और पूर्व मंत्री किशोर कनानी जिन्हें हम कुमार भाई कनानी के नाम से भी जानते हैं। कनानी ने सूरत नगर निगम के आधिकारियों पर काम नहीं करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा सूरत नगर निगम के अधिकारी ठीक से काम नहीं करते हैं। कुमार भाई कनानी अपने बयानों को लेकर आए दिन मीडिया की सुर्खियों में बने रहते हैं। एक बार फिर वो सुर्खियों में आ गए हैं क्योंकि उन्होंने अपनी ही पार्टी के शासन वाली सूरत नगर निगम के अधिकारियों पर उनकी बात नहीं सुनने का आरोप लगाया है।
दो दिन पहले सूरत महानगर पालिका अधिकारियों और विधायकों के बीच हुई संकलन बैठक में बीजेपी विधायक कुमार भाई कनानी ने अपनी क्षेत्रीय समस्याओं का मुद्दा उठाया था और कहा था कि 25 साल हो गए हैं और उनकी कोई नहीं सुन रहा है। उन्हें उनके सवालों का जवाब चाहिए। उन्होंने बताया कि सूरत नगर निगम में पानी का जमाव सड़कों पर हैं, नालियां जाम है अतिक्रमण जोरों पर इन बातों को लेकर उन्होंने म्युनिसिपल कमिश्नर के साथ चर्चा की थी लेकिन उन्हें जो जवाब मिले वो उससे संतुष्ट नहीं हैं।
Social Media पर शेयर की अखबारों की कटिंग
रविवार (7 अगस्त) को बीजेपी विधायक ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से कुछ अखबारों की कटिंग को ट्वीट किया था। उन्होंने कहा, ‘बीते 25 सालों की नौकरशाही के जवाब सन रहा हूं लेकिन काम नहीं हो रहा है। मैं ऐसे जवाबों से तंग आ चुका हूं, मुझे वादा या आश्वासन नहीं चाहिए बल्कि परिणाम चाहिए। आप सड़कों के चौड़ीकरण और विस्तार के नाम पर घरों को ढहा रहे हैं? बारिश आते ही सड़कें धंस जा रही हैं इनका स्थायी समाधान चाहिए।’
BJP MLA ने लगाए कई और आरोप
इसके पहले शनिवार को हुई नगर समन्वय समिति की बैठक में भी कनानी भाई ने इस बात की चिंता व्यक्त की थी। कनानी भाई ने इस बैठक के दौरान एसएमसी अधिकारियों पर अतिक्रमण करने वालों पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया। उन्होंने अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए कहा के आप लोग अतिक्रमणकारियों से हाथ मिलाते हैं इसी वजह से काम को ठीक से नहीं करवा पाते हैं।