गुजरात बीजेपी के वरिष्ठ नेता और छह बार के विधायक मधु श्रीवास्तव ने उसी सीट से लोकसभा चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की है जहां से 2014 में नरेंद्र मोदी ने रिकॉर्ड जीत हासिल की थी। श्रीवास्तव गुजरात की सबसे वीआईपी सीटों में शुमार वडोदरा से चुनाव लड़ना चाहते हैं। उल्लेखनीय है कि पिछले चुनाव में मोदी ने वडोदरा के साथ-साथ वाराणसी से भी चुनाव लड़ा था। बाद में उन्होंने वडोदरा सीट छोड़ दी थी।2019 में पीएम मोदी कहां से चुनाव लड़ेंगे इसका फैसला अभी हुआ नहीं है।

वडोदरा की वघोडिया सीट से विधायक श्रीवास्तव ने कहा, ‘मेरा नरेंद्र मोदी में अपार विश्वास है। मैं उनके हाथों को मजबूत करने और सबका साथ-सबका विकास के उनके लक्ष्य को पूरा करने के लिए लोकसभा चुनाव लड़ना चाहता हूं।’ उन्होंने दावा किया कि उनकी इस संबंध में केंद्रीय नेतृत्व से भी बात कर ली है लेकिन अंतिम निर्णय पार्टी नेतृत्व ही लेगा।

यूपी-बिहार में अच्छे संपर्क का किया दावाः मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वडोदरा से टिकट मांग रहे विधायक ने उत्तर प्रदेश और बिहार में भी अपने अच्छे संपर्क होने का दावा किया। साथ ही कहा कि इससे चुनाव में मदद मिलेगी। उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों एक दुष्कर्म की घटना के बाद उत्तर भारतीयों को लेकर गुजरात में खासा बवाल मचा था। इस घटना के बाद बड़ी संख्या में उत्तर प्रदेश और बिहार के लोगों ने कामकाज छोड़कर अपने घरों की ओर वापस आना शुरू कर दिया था। इसे लेकर कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दलों ने राज्य की बीजेपी सरकार और केंद्र की मोदी सरकार को जमकर निशाने पर लिया था।