साल 2002 के बिलकिस बानो केस में दोषी करार दिए गए गुजरात कैडर के आईपीएस अधिकारी आरएस भगोरा को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने उनकी रिटायरमेंट की तारीख से ठीक एक दिन पहले 30 मई को बर्खास्त कर दिया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राज्य सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
National Hindi News, 8 JUNE 2019 LIVE Updates: दिन-भर की बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
समाचार एजेंसी भाषा के अनुसार, गृजरात के गृह विभाग के उप सचिव (पूछताछ) एम आर सोनी ने कहा कि 60 वर्षीय अधिकारी को 31 मई को अवकाश ग्रहण करना था और वह अहमदाबाद में पुलिस उपायुक्त (यातायात) पद पर तैनात थे। गृह विभाग को भगोरा की बर्खास्तगी के संबंध में 29 मई को केंद्रीय गृह मंत्रालय से सूचना मिली थी। सरकारी रिकॉर्ड के मुताबिक भगोरा राज्य पुलिस सेवा के अधिकारी थे और उन्हें 2006 में प्रोन्नत कर आईपीएस कैडर प्रदान किया गया था। लेकिन रिटायरमेंट से पहले बर्खास्तगी के कारण भगोरा को अब वे सब लाभ नहीं मिल सकेंगे जिनके हकदार रिटायरमेंट सरकारी कर्मचारी होते हैं।
बता दें कि बता दें कि बिलकिस बानो के साथ 3 मार्च 2002 को गुजरात के एक गांव में गैंग रेप हुआ था। बानो और उनके परिवार पर एक भीड़ ने हमला किया था जिसमें अपने दो रिश्तेदारों के साथ सिर्फ बिलकिस बानो की जान बच पाई थी जबकि उनकी मां सहित 7 लोगों की मौत हो गई थी। इसी मामले में सुप्रीम कोर्ट ने इस साल मार्च में गुजरात सरकार से कहा था कि वह भगोरा सहित उन अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करे जिन्होंने बिलकिस बानो गैंग रेप मामले में अपने कर्तव्य पालन में कोताही की थी।
