Gujarat News Government Minister List: गुजरात में 12 दिसंबर को भूपेंद्र पटेल (Bhupendra Patel) दोबारा सीएम पद की शपथ ली। इसके साथ ही कुल 16 मंत्रियों ने शपथ ली। वहीं सोमवार की शाम तक राज्य सरकार में मंत्रालयों का बंटवारा भी हो गया। इसमें हर्ष सांघवी को गृह मंत्रालय (MoS) और खेल मंत्रालय दिया गया है। वहीं ऋषिकेश पटेल (Rishikesh Patel) को स्वास्थ्य मंत्रालय मिला है।

इसके अलावा ही बलवंत सिंह को कपड़ा और नागरिक उड्डयन मंत्रालय दिया गया है। इसके अलावा कनुभाई देसाई को वित्त, ऊर्जा और पेट्रोकेमिकल्स मंत्रालय दिया गया है। ऋषिकेश पटेल को स्वास्थ्य, परिवार कल्याण एवं चिकित्सा शिक्षा, उच्च एवं तकनीकी शिक्षा, विधि, न्यायपालिका, वैधानिक एवं संसदीय कार्य विभाग सौंपे गए हैं।

Gujarat All Ministers List- यहां जानें पूरी लिस्ट, किसे मिला कौन सा विभाग:

मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेलजीएडी, गृह एवं पुलिस आवास, आपदा प्रबंधन, यूडी, खान एवं खनिज, राजस्व, तीर्थाटन विकास
ऋषिकेश पटेलस्वास्थ्य, परिवार कल्याण एवं चिकित्सा शिक्षा, उच्च एवं तकनीकी शिक्षा, विधि, न्यायपालिका, वैधानिक एवं संसदीय कार्य
कनुभाई देसाईवित्त, ऊर्जा और पेट्रोकेमिकल्स
राघवजी पटेलकृषि, पशुपालन, पशुपालन, मत्स्य पालन, ग्राम आवास एवं ग्राम विकास
बलवंतसिंह राजपूतएसएमई, कपड़ा, नागरिक उड्डयन, श्रम और रोजगार
मुलु बेरापर्यटन, संस्कृति, वन और पर्यावरण
कुंवरजी बावरियापानी, भोजन और आपूर्ति
कुबेर डिंडोरआदिवासी मामले, शिक्षा
भानुबेन बाबरियासामाजिक न्याय, महिला एवं बाल विकास

Bhupendra Patel Ministry- राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार):

हर्ष सांघवीगृह, खेल, सीमा सुरक्षा
जगदीश विश्वकर्मासहकारिता, SME

Gujarat Government Minister- राज्य मंत्री

पुरुषोत्तम सोलंकीमत्स्य पालन, पशुपालन
बच्चू खाबड़पंचायत, कृषि
मुकेश पटेलपर्यावरण, जलवायु परिवर्तन, जलापूर्ति
प्रफुल्ल पनसेरियासंसदीय कार्य, शिक्षा
भीखू परमारखाद्य आपूर्ति, सामाजिक न्याय
कुंवरजी हलपतिश्रम और ग्रामीण विकास
बलवंतसिंह राजपूतउद्योग, लघु, सूक्ष्म एवं मध्यम उद्योग, खादी एवं ग्रामोद्योग, नागरिक उड्डयन, श्रम एवं रोजगार
कुबेर डिंडोरआदिवासी विकास, प्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्च शिक्षा
भानुबेन बाबरियासामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, महिला एवं बाल कल्याण

Gujarat News- पीएम नरेंद्र मोदी ने दी गुजरात सीएम को बधाई:

भूपेंद्र पटेल के शपथ लेने पर पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा, “गुजरात के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर भूपेंद्र भाई पटेल जी को बहुत-बहुत बधाई। मैं उन सभी को भी बधाई देना चाहता हूं जिन्होंने मंत्री के रूप में शपथ ली। यह एक ऊर्जावान टीम है जो गुजरात को और भी नई ऊंचाइयों पर ले जाएगी।”