Gujarat News: गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले राज्य सरकार ने लोगों को राहत देते हुए बड़ा फैसला लिया है। बता दें कि दिवाली से पहले गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल राज्य में सीएनजी और पीएनजी पर लगने वाले वैट को 10 फीसदी कम कर दिया है। इसका ऐलान मंत्री जीतू वाघानी ने किया।
300 करोड़ का बोझ:
बता दें कि इस कटौती के बाद अब गुजरात में सीएनजी पर उपभोक्ताओं को 6 से 7 रुपये प्रति किलो का फायदा होगा। वहीं उपभोक्ताओं को पीएनजी में 5 से 6 रुपये प्रति किलो का लाभ होगा। 10 फीसदी वैट कटौती के बाद राज्य सरकार पर 300 करोड़ का बोझ पड़ेगा। इसके अलावा राज्य सरकार को एलपीजी के दामों में कटौती करने पर कुल 1650 करोड़ का बोझ पड़ेगा।
गुजरात विधानसभा चुनाव के मद्देनजर यह भाजपा सरकार द्वारा की गई कटौती काफी अहम मानी जा रही है। कटौती के ऐलान से 35 लाख एलपीजी धारकों को फायदा होगा। मालूम हो कि गुजरात में इसी साल अंत तक विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं।
वहीं गुजरात सरकार द्वारा वैट में कटौती करने पर सोशल मीडिया पर लोग अपनी अलग-अलग प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। विनोद नाम के एक शख्स ने सवाल किया कि क्या है यह मुफ्तखोरी के दायरे में आता है? एक अन्य ने लिखा, “चुनाव से पहले इस तरह की चीजें क्या Freebies के तहत नहीं माना जाए।”
एक अन्य यूजर ने इसे चुनावी बोनस बताते हुए लिखा कि चुनाव के बाद दोगुना देना होगा। इस धोखाधड़ी करने वाली सरकार पर भरोसा न करें। देव व्रत नाम के एक यूजर ने लिखा कि चुनाव से ठीक पहले क्या यह रेवड़ी नहीं है, चिंता न करें, अधिक रेवड़ी के लिए आप को वोट करेगी।
बता दें कि गुजरात में विधानसभा की कुल 182 सीटें हैं। पिछली बार साल 2017 में जब विधानसभा के चुनाव हुए थे तो बीजेपी की झोली में 99 सीटें आई थीं। वहीं कांग्रेस को 77 सीटें मिली थीं। इसके अलावा 6 सीटें अन्य के खाते में गई थीं।