Gujarat Election: गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 (Gujarat Assembly Elections 2022) में मुस्‍ल‍िम मतदाताओं का क्‍या रुझान है, इस पर एबीपी न्‍यूज चैनल के ल‍िए सी-वोटर ने एक ताजा सर्वे क‍िया है। सर्वे में सवाल क‍िया गया क‍ि गुजरात में मुस्लिम वोटरों की पसंद कौन है? इस सर्वे के आंकड़े बेहद चौंकाने वाले हैं क्योंकि एआईएमआईएम को पहली पसंद बताने वाले सिर्फ 9 प्रतिशत लोग हैं, जबकि उससे ज्यादा मुस्लिम लोगों ने बीजेपी को पहली पसंद बताया है। हालांकि, इस सर्वे में सबसे आगे कांग्रेस है और दूसरे नंबर पर आम आदमी पार्टी है।

ABP C-Voter Latest Survey: गुजरात व‍िधानसभा चुनाव में मुसलमान वोटर्स की पसंद कौन?

एबीपी के ल‍िए सी-वोटर द्वारा क‍िए गए सर्वे में सवाल किया गया कि गुजरात में मुस्लिम वोटरों की पसंद कौन है? इसके जवाब में 47 प्रतिशत मुस्लिम वोटरों ने कांग्रेस को पसंद बताया है, जबकि 25 प्रतिशत ने आप को अपनी पसंद बताया। वहीं, 19 फीसदी मुस्लिम वोटरों ने भारतीय जनता पार्टी को अपनी पसंद बताया है और एआईएमआईएम के साथ गुजरात के सिर्फ 9 प्रतिशत मुस्लिम वोटर हैं। बता दें क‍ि इस बार असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम भी मैदान में है।

सर्वे के जो आंकड़े सामने आए हैं, उस पर एआईएमआईएम का कहना है कि चुनाव में ये आंकड़े पलट जाएंगे। पार्टी के प्रवक्ता सैयद असीम वकार ने एबीपी न्‍यूज पर सर्वे पर प्रत‍िक्र‍िया देते हुए कहा, “सर्वे में ऐसा तो है नहीं कि एक लाख लोग हैं तो सभी से पूछा जाएगा। उसमें 2-3-5 प्रतिशत लोगों को सेलेक्ट किया जाता है और उनसे पूछा जाता है। हो सकता है, जिनसे आपने पूछा हो, वे ज्यादा लोग कांग्रेस के कार्यकर्ता और नेता हों। तो आपको ऐसा सर्वे मिल गया। मुझे कैमरा दीजिए मैं सर्वे करके आता हूं, तो मैं तो 100 प्रतिशत दिखाऊंगा और 100 प्रतिशत हैं।”

वहीं, सर्वे में यह भी सवाल किया गया कि क्या ओवैसी गुजरात चुनाव में बड़ा फैक्टर हैं। इसके जो आंकड़े सामने आए उसमें 44 फीसदी लोगों ने ओवैसी को बड़ा फैक्टर माना है, जबकि 25 फीसदी ने कहा कि ओवैसी कम बड़ा फैक्टर हैं और 31 फीसदी लोगों का कहना है कि वह फैक्टर नहीं हैं।

बता दें कि गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर एआईएमआईएम काफी सक्रिय है और कई जिलों में रैलियां और जन सभाएं भी कर रही है। पार्टी कई सीटों पर अपने उम्मीदवारों की भी घोषणा कर चुकी है। राज्य में दो चरणों में चुनाव होने हैं। पहले चरण में 1 दिसंबर को वोटिंग होगी औ दूसरे चरण के लिए 5 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे, जबकि नतीजे 8 दिसंबर को घोषित किए जाने हैं।