गुजरात में विधानसभा चुनाव (Assembly Elections In Gujarat) प्रचार का दौर तेजी पर है। सत्ताधारी भाजपा समेत सभी दलों के प्रमुख नेताओं की सभाएं (Meetings), रैलियां (Rallies) और रोड शो (Road Shows) लगातार जारी है। पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi), कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi), आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) अपने-अपने दलों के प्रत्याशियों के लिए मतदाताओं से वोट मांग रहे हैं। इस बीच चुनाव प्रचार के दौरान पीएम मोदी के साथ कमल वाली पटका पहनी एक बच्ची की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होने पर कांग्रेस (Congress) ने भाजपा (BJP) के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।

कांग्रेस पार्टी ने आरोप लगाया है कि चुनाव प्रचार में भाजपा बच्चों का प्रयोग कर रही है। कहा कि इस तरह बच्चों काे लगाना उनका शोषण है। पार्टी ने चुनाव आयोग से इस पर संज्ञान लेने का अनुरोध किया है। राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (NCPCR) को इस मामले में कार्रवाई करनी चाहिए। एआईसीसी (AICC) के महासचिव जयराम रमेश ने ट्विटर पर पूछा, “प्रधानमंत्री द्वारा चुनाव प्रचार के लिए एक छोटी बच्ची का इस्तेमाल किया जा रहा है। यह कानून का स्पष्ट उल्लंघन है। चुनाव आयोग कहां है? राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (NCPCR) कहां है?”

दरअसल केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (Dharmendra Pradhan) ने एक ट्वीट में प्रधानमंत्री मोदी के साथ एक बच्ची का वीडियो शेयर किया था। इस ट्वीट में प्रधान ने लिखा, “देश का बच्चा-बच्चा जानता है कि देश प्रधानमंत्री जी के हाथ में ही सुरक्षित है, केवल मोदी जी ही सबका ख़्याल रख सकते हैं। सुनिए गुजरात की यह नन्हीं बेटी क्या संदेश दे रही है।” इस वीडियो को कुछ कांग्रेस नेताओं ने रीट्वीट करके कहा कि यह बच्चों का शोषण है। कांग्रेस के एक अन्य नेता के ट्वीट के जवाब में रमेश ने कहा, “यह स्पष्ट है, लेकिन चुनाव आयोग और एनसीपीसीआर कुछ नहीं करेंगे।”

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा- NCPCR कुंभकरण की नींद में है

कांग्रेस प्रवक्ता और सोशल मीडिया प्रभारी सुप्रिया श्रीनेत (Supriya Shrinate) ने भी वीडियो शेयर किया और आरोप लगाया कि यह कानून का स्पष्ट उल्लंघन है। एक ट्वीट में उन्होंने कहा, “राजनीति में बच्चों का इस तरह इस्तेमाल किया जा रहा है- पीएम मोदी चुनाव प्रचार के लिए एक छोटी बच्ची का इस्तेमाल कर रहे हैं। क्या एनसीपीसीआर के प्रियांक कानूनगो कुंभकरण की नींद में हैं? अब चुनाव आयोग को पत्र नहीं लिखेंगे? चुनाव आयोग को स्वत: इस पर ध्यान देना चाहिए।”

इससे पहले भाजपा ने कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी पर अपनी भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) के लिए बच्चों का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया था और राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (NCPCR) से इसकी शिकायत भी की थी।