प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (23सितंबर) को झारखंड के रांची में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (पीएमजेएवाई) लॉन्च करेंगे। इस योजना का उद्देशय देश के 10 करोड़ परिवारों को 5 लाख तक की कैशलेस स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध करवाना है। इसके लिए किसी तरह का प्रीमियम नहीं देना होगा। इस योजना का शुभारंभ रांची के प्रभात तारा मैदान में होगा। पीएम मोदी के इस दौरे को लेकर रांची शहर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। सुरक्षा व्यवस्था ऐसी की गई है कि परिंदा भी पर नहीं मार सके। सभा स्थल पर किसी तरह का हंगामा या विरोध प्रदर्शन न हो, इसका भी ध्यान रखा गया है। सीआईडी, स्पेशल ब्रांच, एसटीएफ, एटीएस और जिला पुलिस सभी पूरी मुस्तैदी के साथ तैनात हैं। पीएम के कार्यक्रम को देखते हुए यह निर्देश जारी किया गया है कि यदि कार्यक्रम स्थल के समीप कोई काला कपड़ा पहने नजर आता है तो उसे इस तरह से हिरासत में लें कि वहां मौजूद अन्य किसी को इसकी भनक तक नहीं लगे।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर शनिवार (22 सितंबर) को रांची एसएसपी अनीश गुप्ता ने डीएसपी, इंस्पेक्टर, दारोगा सहित अन्य वरिय पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक के बाद यह निर्देश जारी किया गया कि काला कपड़ा पहनने वालों पर विशेष नजर रखें। उन्हें शांतिपूर्ण तरीके से हिरासत में लें। सभा स्थल में प्रवेश करने वाले सभी लोगों की पूरी जांच की जाए। इसके बाद ही उन्हें प्रवेश करवाया जाए। साथ ही पुलिसकर्मियों को चेतावनी दी गई है कि पीएम के कार्यक्रम के दौरान वे सेल्फी न लें। ऐसा करने से ध्यान इधर-उधर भटक जाता है। सेल्फी लेते या मोबाईल का इस्तेमाल करते दिख जाने पर उनके उपर कार्रवाई की जाएगी।

कार्यक्रम की सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए 9 फायरब्रिगेड वाहनों को अलग-अलग जगहों पर तैनात किया गया है। सीसीटीवी कैमरों के जरिए आसपास की तमाम गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। एयरपोर्ट से लेकर सभा स्थल तक 25 जगहों पर सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है। सभी ऊंचे भवनों पर रांची पुलिस के अलावा, एनएसजी कमांडो और सीआईएसएफ के जवानों को भी तैनात कयिा गया है। किसी भी विशेष परिस्थिति से निपटने के लिए एक फुलप्रुफ योजना बनाई गई है।