उमेश पाल हत्याकांड का आरोपी और अतीक अहमद गैंग का बमबाज गुड्डु मुस्लिम अभी भी फरार है। पुलिस लगातार उसकी तलाश में जुटी है, लेकिन पुलिस के शिकंजे में नहीं आ सका है। इस बीच, उसकी बहन नसरीन ने बताया कि जब गुड्डू की उम्र 13 साल थी, तभी वह घर छोड़कर भाग गया था।

बचपन में सिर्फ मुस्लिम था नाम: नसरीन

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, नसरीन ने कहा कि उसका बचपन का नाम सिर्फ मुस्लिम था, लेकिन घर छोड़ने के बाद उसने अपना नाम गुड्डू मुस्लिम रख लिया। नसरीन ने बताया, “जब वह निकर-शर्ट पहनता था, घर छोड़कर तभी चला गया था। तब से आज तक नहीं मिला है। गुड्डु मुस्लिम बचपन से ही लड़ता था और हमसे नहीं पटती थी उसकी। उसका नाम सिर्फ मुस्लिम था, बाद में गुड्डू मुस्लिम उसका नाम कैसे पड़ा नहीं जानते। बाहर रहकर उसने यह नाम रख लिया।”

‘घर छोड़ने के बाद कभी नहीं आया घर वापस’

उन्होंने आगे कहा कि पुलिस से पता चला कि वह गलत गतिविधियों में शामिल हो गया है और अतीक अहमद के साथ काम करता है। उन्होंने कहा, “पुलिस कई बार आई है घर पर, उसके बारे में पूछताछ करने के लिए, तब जानकारी हुई, लेकिन वह कभी नहीं आया। गुड्डु कभी किसी की शादी या मय्यत में भी नहीं आया। हम लोग 5 भाई-बहन हैं। दो बहनें और तीन भाई हैं। एक भाई का इंतेकाल हो गया है और एक भाई सऊदी में रहता है और गुड्डू भागा फिर रहा है। गुड्डू ने कभी हमसे संपर्क करने की कोशिश नहीं की।”

उमेश पाल हत्याकांड में नामजद लोगों में गुड्डू मुस्लिम भी शामिल है। गुड्डू मुस्लिम के बारे में कहा जाता है कि वह लोगों को मारने के लिए बंदूक के बजाय बम का इस्तेमाल करना पसंद करता है। उसका आपराधिक गिरोहों के साथ संबंध का एक लंबा इतिहास रहा है। माना जाता है कि गुड्डू अतीक का पुराना सहयोगी रहा है। फरवरी में उमेश पाल की दिनदहाड़े हत्या के वीडियो में उसे मोटरसाइकिल पर सवार होकर देसी बम फेंकते हुए देखा गया था।

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, गुड्डू मुस्लिम काफी कम उम्र में ही आपराधिक गतिविधियों में एक्टिव हो गया था। साल 1997 में उसे लखनऊ के ला मार्टिनेयर स्कूल के एक शिक्षक की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया था, लेकिन सुबूतों की कमी के कारण उसे रिहा कर दिया गया। कई अपराधों में वांछित होने के चलते वह भागकर बिहार चला गया, जहां 2001 में उसे गिरफ्तार कर लिया गया। ऐसा कहा जाता है कि अतीक अहमद ने ही उसे जेल से बाहर निकाला था और इसके बाद ही दोनों करीब आ गए।