उमेश पाल हत्याकांड के बाद चर्चा में आया गुड्डू मुस्लिम अभी भी फरार है। उत्तर प्रदेश पुलिस उसे पकड़ने का पूरा प्रयास कर रही है। लेकिन अभी तक यूपी पुलिस के हत्थे वह नहीं चढ़ा है। गुड्डू मुस्लिम पर 5 लाख रुपये का इनाम भी घोषित हुआ है। इस बीच गुड्डू मुस्लिम के चकिया स्थित घर को प्रशासन ने कुर्क करने के कार्यवाही शुरू कर दी है।
प्रयागराज विकास प्राधिकरण मकान को कर चुका है अवैध घोषित
घर को कुर्क करने में पुलिस को प्रयागराज विकास प्राधिकरण की भी मदद लेनी पड़ रही है। गुड्डू मुस्लिम के मकान की कुर्की की कार्रवाई शुरू हो गई है। विकास प्राधिकरण ने मकान को पहले ही अवैध निर्माण बता दिया है और इसे सील कर दिया था। पुलिस इसकी मुनादी भी कर चुकी है। अब कोर्ट के आदेश पर कुर्की की कार्रवाई की जा रही है।
कार्रवाई से पहले गुड्डू मुस्लिम के घर के सारे सामान को थाने में रखवाया गया और घर की तलाशी ली गई। पुलिस ने घर में लगे खिड़कियों और दरवाजों को भी उखाड़वा लिया और टूटी चारपाई भी अपने साथ लेकर गई। बताया जा रहा है कि गुड्डू मुस्लिम के मकान को हथौड़े से ढहाया जाएगा। इसके लिए 8 मजदूरों को काम पर लगाया जाएगा, जो इस मकान को ढहाएंगे।
उमेश पाल की हत्या के बाद गुड्डू मुस्लिम का पूरा परिवार फरार है। धूमनगंज थाना पुलिस ने एससी- एसटी कोर्ट से पहले धारा 82 सीआरपीसी का नोटिस जारी कर गुड्डू मुस्लिम को भगोड़ा घोषित कर दिया गया था। अब धारा 83 सीआरपीसी के तहत गुड्डू मुस्लिम के मकान को कुर्क किया जा रहा है। जिस घर की कुर्की की जा रही है, वह उसकी पत्नी चांद बीवी के नाम पर है।
अतीक और अशरफ की हुई थी हत्या
अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की 15 अप्रैल की रात प्रयागराज में हत्या कर दी गई थी। वारदात को उस दौरान अंजाम दिया गया, जब दोनों को प्रयागराज के कॉल्विन अस्पताल ले जाया जा रहा था। अतीक और अशरफ को तीन लोगों ने गोलियों से भून दिया था। अतीक अहमद और अशरफ के खिलाफ दर्जनों मामले दर्ज थे।