बकरीद का त्योहार नजदीक है और ऐसे में पशुओं की मंडियां लगने लगी हैं। त्योहार पर मिलावटखोरों की भी नजर पड़ गई है। देश की राजधानी दिल्ली के गीता कॉलोनी फ्लाईओवर के पास से ऐसा मामला सामने आया है जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे। दरअसल यहां लालची लोगों ने बकरों को मोटा दिखाने के लिए उन्हें बेसन का पानी पिला दिया है। इससे पहले बकरों को बीयर पिलाने के मामले भी सामने आ चुके हैं।
बकरों की हालत खराबः बेसन का पानी पीने से बकरों की हालत खराब हो रही है। कई बकरों की तबीयत भी खराब हो रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बकरे बेचने वाले एक शख्स ने खुद माना कि आकर्षक दिखाने के लिए उन्हें बेसन, बीयर जैसी चीजें खिलाई-पिलाई जा रही हैं। इसके लिए केमिकल का भी इस्तेमाल हो रहा है, लेकिन प्रशासन ने आंखें मूंद रखी है। खरीदारों का कहना है कि ऐसा बकरा कुछ ही दिनों में कमजोर दिखने लगता है। ऐसी हरकतों के चलते कई बकरों की मौत भी हो चुकी है।
National Hindi News, 10 August 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की तमाम अहम खबरों के लिए क्लिक करें
[bc_video video_id=”5824795991001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]
Bihar News Today, 10 August 2019: बिहार से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए क्लिक करें
‘आम ग्राहकों के लिए आसान नहीं सच जानना’: बता दें कि ऐसे मामले कई बार सामने आ चुके हैं। कई सालों से ऐसी घटनाएं सामने आती हैं लेकिन इसके बावजूद प्रशासन कार्रवाई नहीं कर रहा है। खरीदारों का कहना है कि बकरों को क्या खिलाया-पिलाया जा रहा है इसकी पहचान करना आसान नहीं है। आम ग्राहकों के लिए तो यह फैसला करना बेहद मुश्किल है। सोमवार (12 अगस्त) को बकरीद का त्योहार है, ऐसे में त्योहार मनाने वालों में हड़कंप मचा हुआ है।