मेट्रो का इंजतार कर रहे ग्रेटर नोएडा वेस्ट के लोगों को बड़ा झटका लगा है। उन्हें मेट्रो के लिए अभी और इंतजार करना पड़ा सकता है। प्रधानमंत्री कार्यालय ने ग्रेटर नोएडा वेस्ट के वर्तमान प्रस्ताव को खारिज कर दिया है। इसके पीछे वजह बताई गई है कि यह रूट दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन के सेक्टर-52 स्टेशन और प्रस्तावित 14.9 किमी लिंक के बीच बेहतर कनेक्टिविटी की गारंटी नहीं देता है। बता दें कि फिलहाल इस रूट के लिए लोगों को निजी वाहन और कैब या ऑटो पर निर्भर रहना पड़ता है।

PMO ने खारिज किया प्रस्ताव

प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से मेट्रो का लिंक रूट खारिज कर दिया गया है। इसके पीछे कुछ कमियां बताई गई हैं। एक्वा लाइन के सेक्टर-51 मेट्रो स्टेशन से 300 मीटर दूर शुरू होना था। पीएमओ को बताया गया था कि एक्वा लाइन के सेक्टर-51 और दिल्ली मेट्रो के सेक्टर-52 मेट्रो स्टेशन को एक एलिवेटर के जरिए जोड़ा जाएगा। इससे दोनों स्टेशन के बीच लोगों को 300 किमी की दूरी तय ना करनी पड़े। हालांकि पीएमओ इस पर सहमत नहीं हुआ। उसने इस प्रस्ताव को खारिज कर दिया है।

पीएमओ ने दिया यह सुझाव

पीएमओ की ओर से सुझाव दिया गया है कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट में जाने वाले रूट को एक्वा लाइन के सेक्टर-51 के बजाए दिल्ली मेट्रो के सेक्टर-61 मेट्रो स्टेशन के शुरू किया जाना चाहिए। इसके बाद नोएडा प्राधिकरण ग्रेटर नोएडा वेस्ट कि लिए नया रास्ता तलाश करेगी। पीएमओ की ओर से सुझाव आने के बाद अब नोएडा प्राधिकरण ने नई डीपीआर तैयार करने की तैयारी कर ली है। प्राधिकरण का कहना है कि शासन की ओर से हरी झंडी मिलने के बाद प्राधिकरण इस प्रक्रिया को शुरू कर देगा।