उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में पुलिस ने नीले रंग की बलेनो कार से घूम रहे तीन लुटेरों को धरदबोचा। ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर इलाके में स्थित सेक्टर-144 से तीनों आरोपियों को पकड़ा गया। गिरफ्तारी से पहले दोनों पक्षों के बीच फायरिंग भी हुई। इस दौरान दो आरोपियों और एक पुलिसकर्मी को भी गोली लगने की जानकारी सामने आई है। घटना शनिवार (18 मई) को रात के समय हुई बताई जा रही है। इस गैंग के लीडर की पहचान ओमवीर भाटी (35), सोनू भाटी (27) और मोनू भाटी (22) के रूप में हुई। ये सभी आगरा के कर्णपुरी के रहने वाले बताए जा रहे हैं।
पुलिस के मुताबिक तीनों को स्कूल से निकाल दिया गया था। पुलिस के मुताबिक तीनों लुटेरे रात करीब 11 बजे इलाके में घूम रहे थे। खुफिया जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें सेक्टर 144 के पास रोका। इस दौरान बदमाशों ने 12 गोलियां चलाईं, इनमें से एक सब-इंस्पेक्टर पटनीश कुमार के बाएं हाथ में लग गई। वहीं ओमवीर और सोनू को भी दो-दो गोलियां लगीं।
पुलिस ने कहा कि यह गैंग 2015 से सक्रिय है। तीनों दिनदहाड़े गन प्वॉइंट पर लोगों को लूटते थे। गौतम बुद्ध नगर के एसएसपी वैभव कृष्णा ने कहा, ‘ओमवीर गैंग का मास्टरमाइंड था। ये आमतौर पर ज्वैलरी और वाहन छीनते थे। आरोपियों ने सबसे पहले 2015 में जेपी हॉस्पिटल के पास से एक सेंट्रो कार छीनी थी। इसके बाद इस कार का इस्तेमाल कर इन्होंने करीब 20 कारें लूटीं। 2016 में ओमवीर और सोनू को अवैध रूप से हथियार रखने और लोगों को लूटने के मामले में गिरफ्तार किया गया था।’
दोनों को 2018 में छोड़ दिया गया था, इसके बाद उन्होंने मोनू को भी गैंग में मिला लिया। पुलिस के मुताबिक, ‘सितंबर 2018 में तीनों ने आई20 कार लूटी और इसी कार से लूट की 12 अन्य घटनाओं को अंजाम दिया। जनवरी 2019 में उन्होंने नीले रंग की बलेनो कार लूटी और इसका इस्तेमाल कर लूट की सात और घटनाओं को अंजाम दिया। इस गैंग के खिलाफ लूट के कम से कम 30 मामले दर्ज हैं। कई ऐसे मामले भी हैं जिनकी रिपोर्ट दर्ज नहीं हो पाई।’
पुलिस से कई लोगों ने कहा कि उन्होंने लुटेरों को नीले रंग की बलेनो कार में घूमते देखा है। इसके बाद पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया। इसके साथ ही पुलिस को लूटी हुई ज्वैलरी भी मिली। पुलिस ने बताया, ‘इन लुटेरों ने कभी भी महिलाओं को निशाना नहीं बनाया क्योंकि वे कई बार नकली गहने भी पहनती हैं। आरोपियों ने यह बात खुद स्वीकार की है।’
National Hindi News, 20 May 2019 LIVE Updates: दिनभर की बड़ी खबरों के लिए क्लिक करें
पुलिस ने बताया लुटेरे पहले कार की विंडो का शीशा उतारने को कहते थे, फिर बंदूक तान देते थे। सेक्टर 50 के रहने वाले अनुज से 45 हजार रुपए कैश, सोने की चूड़ी, महंगी घड़ी और फॉर्चुनर कार लूटी थी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अनुज ने कहा, ‘मैं सेक्टर 51 स्थित अपनी दुकान से घर लौट रहा था। इन लोगों के हाथ में शादी का कार्ड था। इन्होंने मेरी कार रूकवाई और कहीं जाने का रास्ता पूछा। उनमें से एक ने विंडो का शीशा उतारने के लिए कहा। जब मैंने ऐसा किया तो उन्होंने मेरी तरफ बंदूक तान दी। जब मैंने उन्हें कार देने से मना किया तो उन्होंने पिस्तौल के बट से मुझे मारा।’
पुलिस के मुताबिक लुटेरों के पास से चोरी की सेंट्रो, आई10 और नीली बलेने के साथ-साथ पांच पिस्तौल, 40 जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए। सभी को कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेज दिया गया।
