पुणे में घटित हुई एक दुखद घटना में, 50 वर्षीय एक महिला ने अपनी तीन महीने की पोती को पानी में डुबाकर कथित तौर पर हत्या कर दी। महिला ने ऐसा बच्ची के बीमार रहने और उसकी बीमारी पर किये गये खर्च से तंग आकर किया।

महिला की पहचान सुशीला संजय तारू के रूप में की गयी है जिसने यहां के उनद्री इलाके के घर में एक ड्रम में रखे गये पानी में कथित तौर पर अपनी पोती को डुबा दिया। महिला ने इस घटना को उस समय अंजाम दिया जब बच्ची की मां बाथरूम में थी और उसके पिता दूसरे शौचालय में थे। पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है।