Tamil Nadu Governor creats New Controversy: तमिलनाडु के राज्यपाल (Tamil Nadu Governor) आर एन रवि (R N Ravi) ने मंगलवार (10 दिसंबर) को एक और विवाद (Controversy) खड़ा कर दिया। ये विवाद तब खड़ा हुआ जब उन्होंने राज्य सरकार (State Government) के बजाय केंद्र सरकार (Centre) के लोगो के साथ पोंगल त्योहार (Pongal Festival) के लिए निमंत्रण (Invitation) भेजा और खुद को ‘तमिझगा आलुनार’ या तमिझगम के राज्यपाल (Governor of Tamizhagam) के रूप में संदर्भित किया। आपको बता दें कि इसके पहले बीते सप्ताह राज्यपाल ने तमिलनाडु राज्य का नाम बदलकर ‘तमिझगम’ करने का सुझाव दिया था। राज्यपाल के इस सुझाव के बाद से राज्य में सत्तापक्ष द्रमुक और विपक्ष की अन्नद्रमुक दोनों पार्टियों को नाराज कर दिया है।
Governor को करना पड़ा था Walkout
आपको बता दें कि पोंगल त्योहार का ये निमंत्रण विवाद भी ऐसे समय में आया है जब तमिलनाडु के राज्यपाल और राज्य सरकार आमने-सामने हैं। इसके पहले सोमवार को तमिलनाडु विधानसभा में दिए गए एक भाषण में राज्यपाल रवि के नाम बदलने के सुझाव के बाद मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने कदम रखा और मांग की कि केवल मूल भाषण को ही रिकॉर्ड में रखा जाए जिसकी वजह से राज्यपाल को वाकआउट करना पड़ा था।
तमिलनाडु के नववर्ष के लिए किया गया था आमंत्रित
अभी हाल में ही उन्होंने राज्य के वीआईपी और वरिष्ठ सरकारी हस्तियों को पोंगल का निमंत्रण भेजा था। इस निमंत्रण पर राज्य में कड़ी प्रतिक्रिया आने की संभावना है। क्योंकि इसके पहले अप्रैल 2022 में तमिल नववर्ष के लिए उन्हें आमंत्रित किया गया था और ऐसे ही कई निमंत्रणों में उन्हें ‘तमिलनाडु के राज्यपाल’ के रूप में संदर्भित किया गया था।
Governor रवि और उनकी पत्नी होंगे मुख्य अतिथि
ट्विटर पर निमंत्रण साझा करने वाले मदुरै के सांसद सु वेंकटेशन ने कहा कि पिछले साल और अब भेजे गए निमंत्रण में अंतर है। कम्युनिस्ट नेता ने आगे कहा कि इस साल के राजभवन के निमंत्रण में तमिलनाडु के प्रतीक चिन्ह से परहेज किया गया है। राज्यपाल रवि और उनकी पत्नी लक्ष्मी रवि 12 जनवरी को चेन्नई राजभवन में होने वाले ‘पोंगल पेरुविझा (त्योहार)’ के मेजबान हैं।