उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने अग्निवीरों को गुड न्यूज दी है। योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में अग्निवीरों को 20% आरक्षण देने का फैसला लिया है। इस बात की जानकारी यूपी सरकार में मंत्री सुरेश खन्ना द्वारा दी गई।
सुरेश खन्ना ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार पुलिस विभाग में अग्निवीरों को 20 प्रतिशत आरक्षण देगी। यूपी कैबिनेट में इस प्रस्ताव को मंजूर कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग में शामिल होने वाले अग्निवीरों को उम्र में तीन वर्ष की छूट दी जाएगी।
रिजर्व कैटेगरी को दिया जाएगा आरक्षण के अंदर आरक्षण
यूपी सरकार के पुलिस बल में कांस्टेबल, घुड़सवार पुलिस और फायरमैन सहित कई पदों पर सीधी भर्ती में अग्निवीरों के लिए 20% देने के फैसले पर मीडिया से बातचीत में सुरेश खन्ना ने बताया कि अग्निपथ स्कीम के तहत चार साल की सर्विस पूरी करने वाले पूर्व अग्निवीरों को इस आरक्षण का फायदा मिलेगा।
उन्होंने बताया कि इस आरक्षण के अंदर EWS, एससी, एसटी और ओबीसी कैटेगरी को भी तय अनुपात में आरक्षण दिया जाएगा। सुरेश खन्ना ने बताया कि इस व्यवस्था के तहत यूपी पुलिस का पहला बैच 2026 में आएगा।
‘हर अग्निवीर को देंगे पेंशन वाली नौकरी’, अमित शाह बोले- राहुल गांधी झूठ बोलने की मशीन
कई राज्यों में सरकार दे रही हैं अग्निवीरों को आरक्षण
कई राज्यों में सरकार दे रही हैं अग्निवीरों को आरक्षणकेंद्र सरकार द्वारा अग्निवीर योजना के ऐलान के बाद से कई राज्यों में सरकारों ने और कई केंद्रीय बलों ने अग्निवीरों को आरक्षण देने का ऐलान किया था। इनमें CISF, BSF जैसी पैरामिलिट्री फोर्स शामिल हैं। जिन राज्यों ने पूर्व अग्निवीरों को आरक्षण देने का ऐलान किया था। उनमें हरियाणा, राजस्थान और असम भी हैं।