देश के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थानों में शुमार बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (बीएचयू) में जल्द ही सभी डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स ऑनलाइन होने जा रहे हैं। खास बात यह है कि इनकी पढ़ाई और परीक्षाएं भी ऑनलाइन ही होंगी। इस नई पहल के लिए बीएचयू ने स्टडी ऑफ एक्टिव लर्निंग फॉर इंस्पायरिंग माइंड की एपेक्स एडवाइजरी कमेटी के साथ समझौता किया है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने इसकी तैयारियां शुरू कर दी हैं। माना जा रहा है कि इस नई व्यवस्था को इसी सत्र से शुरू करने की तैयारी है।
शुरू हुआ कंटेंट का डिजिटाइजेशनः डिजिटल इंडिया के दौर में इस मुहिम से उन लोगों को मदद मिलेगी जो कामकाज या अन्य जिम्मेदारियों के चलते यूनिवर्सिटी जाकर नहीं पढ़ सकते हैं। बीएचयू के सभी विभाग ऑनलाइन कक्षाओं के लिए पाठ्यक्रमों को ई-कंटेंट में बदलवा रहे हैं। इसके साथ ही अन्य शैक्षणिक सामग्रियों का भी डिजिटाइजेशन शुरू हो गया है। इस प्रक्रिया में लेक्चर्स की रिकॉर्डिंग भी शामिल है।
इसी सत्र से शुरुआत करने की तैयारीः बीएचयू अपनी इस नई पहल को इसी सत्र से अंजाम देना चाहता है। प्रशासन के मुताबिक शुरुआत कृषि विज्ञान संस्थान से होगी। इसके बाद करीब 65 विषयों में सर्टिफिकेट और डिप्लोमा को इस सुविधा से जोड़ने की तैयार है। ऑनलाइन एजुकेशन की दिशा में उठाए गए इस कदम को काफी समर्थन मिल रहा है। माना जा रहा है कि वर्तमान की तुलना में कई गुना छात्र प्रतिष्ठित संस्थान से पढ़ने का लाभ ले सकेंगे। बीएचयू के कुलपति प्रोफेसर राकेश भटनागर की अध्यक्षता में डीन, डायरेक्टर और विभागाध्यक्षों के साथ हुई बैठक में इस फैसले पर सहमति भी बन गई है।