Gobindpur Assembly Election Result 2025: बिहार की गोबिंदपुर विधानसभा सीट पर वोटों की गिनती शुरू हो गई है। पहले राउंड की काउंटिंग में लोक जनशक्ति पार्टी  (राम विलास) की बिनिता मेहता आगे चल रही हैं। उनके पक्ष में अब तक 2532 वोटों की गिनती हुई है। जबकि राजद की पूर्णिमा यादव के पक्ष में 1109 और जन सुराज पार्टी की पूनम कुमारी के पक्ष में 153 वोटों की गिनती हुई है।

इस सीट पर दूसरे नंबर पर फिलहाल निर्दलीय उम्मीदवार मोहम्मद कमरान 1521 वोटों के साथ बने हुए हैं।

क्रम संख्याप्रत्याशीपार्टीवोट
1बिनिता मेहतालोक जनशक्ति पार्टी  (राम विलास)2532
2पूर्णिमा यादवराजद1109
3पूनम कुमारीजन सुराज152

Bihar Election Result 2025 LIVE: बिहार में NDA या महागठबंधन कौन मारेगा बाजी? वोटों की गिनती आज

गोबिंदपुर विधानसभा चुनाव परिणाम 2020

गोबिंदपुर विधानसभा सीट पर साल 2020 में राजद के मोहम्मद कामरान ने जीत दर्ज की थी। इस चुनाव में राजद के मोहम्मद कामरान को 79,557 वोट हासिल हुए और उन्होंने जदयू की पूर्णिमा यादव को 33,074 वोटों से हराया। गोबिंदपुर विधानसभा सीट पर पूर्णिमा यादव को 46,483 वोट मिले जबकि तीसरे स्थान पर रहे लोजपा के रंजीत प्रसाद यादव को 16,111 वोट मिले।

क्रम संख्याप्रत्याशीपार्टीवोट
1मोहम्मद कामरानराजद79,557
2पूर्णिमा यादवजदयू46,483
3रंजीत प्रसाद यादवलोजपा16,111

गोबिंदपुर विधानसभा चुनाव परिणाम 2015

बात अगर साल 2015 के विधानसभा चुनाव की करें तो तब गोबिंदपुर में कांग्रेस ने जीत हासिल की थी। इस चुनाव में जदयू महागठबंधन में शामिल थी। गोबिंदपुर विधानसभा सीट पर कांग्रेस की पूर्णिमा यादव ने 43,016 वोट हासिल कर बीजेपी की फूला देवी को हराया। बीजेपी प्रत्याशी को इस चुनाव में 38,617 और निर्दलीय चुनाव लड़े मोहम्मद कामरान को 32,646 वोट मिले।

Bihar Chunav Parinaam LIVE: तेजस्वी या नीतीश किसकी बनेगी सरकार? आज होगा आर-पार

क्रम संख्याप्रत्याशीपार्टीवोट
1पूर्णिमा यादवकांग्रेस43,016
2फूला देवीबीजेपी38,617
3मोहम्मद कामराननिर्दलीय32,646

गोबिंदपुर विधानसभा चुनाव परिणाम 2010

गोबिंदपुर में साल 2010 के चुनाव में जदयू के कौशल यादव ने 45,589 वोट प्राप्त कर जीत हासिल की। इस चुनाव में दूसरे नंंबर पर रहे लोजपा के प्रोफेसर केबी प्रसाद को 24,702 और तीसरे स्थान पर रहे निर्दलीय प्रत्याशी मोहम्मद कामरान को 12,284 वोट मिले।

क्रम संख्याप्रत्याशीपार्टीवोट
1कौशल यादवजदयू45,589
2प्रोफेसर केबी प्रसादलोजपा24,702
3मोहम्मद कामराननिर्दलीय12,284